डेली संवाद, उत्तर प्रदेश। Big News: उत्तर प्रदेश से एक खबर सामने आ रही है जहां टीवी के फटने से युवक की मौत हो गई है जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान एक युवक अपने दोस्त के साथ टीवी देख रहा था, तभी उसकी मां भी वहां पहुंची। जिसके बाद अचानक एलईडी टीवी जोरदार धमाके के साथ फट गया। पूरे घर में धुंआ –धुंआ हो गया।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
धमाका इतना तेज था कि एक दीवार पूरी तरह से टूट गई। कमरे की बाकी दीवारों में दरारें आ गईं। पड़ोसियों के मुताबिक, ब्लास्ट की आवाज करीब 500 मीटर दूर सुनाई दी। टीवी क्यों फटी इसकी वजह की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है।
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी डरकर अपने घरों से बाहर निकल गए। कमरें की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों को गैस सिलेंडर फटने का अंदेशा हुआ। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। ब्लास्ट वाले कमरे में करण, उसका दोस्त अमरेंद्र और करण की मां ओमवती लहूलुहान थे। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 17 वर्षीय करण ने दम तोड़ दिया।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
पुलिस ने बताया कि हमने धमाके की वजह पता लगाने के लिए पूरे कमरे की छानबीन की, लेकिन कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। टीला मोड़ थाने के प्रभारी भुवनेश कुमार ने बताया कि जब उन्होंने घायल को देखा तो उसके चेहरे में LED के टुकड़े घुसे हुए थे। देखने से ऐसा ही प्रतीत हो रहा था कि LED स्क्रीन ही फटी है।
तीर कमान से नहीं मोबाइल के जरिए रावण दहन, छात्रों का कमाल देख आप भी रह जाएंगे हैरान
https://youtu.be/_5yOy6gCvyw






