Bitcoin: Bitcoin लगभग एक महीने में दो दिन की सबसे अधिक तेजी पर

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bitcoin: मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में लगभग एक महीने में दो दिन की सबसे अधिक तेजी आई है। इसका प्राइस इस महीने में पहली बार 20,000 डॉलर से अधिक हुआ है। इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर यह लगभग 2.57 प्रतिशत और CoinDCX जैसे भारतीय एक्सचेंजों पर 1.83 प्रतिशत बढ़ा है। Coinbase और Binance जैसे इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर बिटकॉइन का प्राइस 20,128 डॉलर और भारतीय एक्सचेंज CoinDCX पर 21,066 डॉलर का था। हालांकि, CoinGecko के डेटा से इसके पिछले सप्ताह बुधवार से लगभग 5.4 प्रतिशत कम होने का पता चल रहा है।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether को इथेरियम ब्लॉकचेन के पिछले महीने अपग्रेड से फायदा मिला है और पिछले कुछ दिनों से तेजी जारी है। इसका प्राइस इंटरनेशनल एक्सचेंजों पर लगभग 1.5 प्रतिशत की तेजी के साथ लगभग 1,350 डॉलर और भारतीय एक्सचेंजों पर लगभग 2.39 प्रतिशत बढ़कर 1,432 डॉलर पर था। क्रिप्टो मार्केट का कुल कैपिटलाइजेशन भी लगभग 1.95 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई

Ethereum के डिवेलपर्स ने इसके माइनिंग प्रोटोकॉल की प्रूफ-ऑफ-वर्क (PoW) सिस्टम से प्रूफ-ऑफ-स्टेक (PoS) पर दोबारा कोडिंग की है। इससे Ethereum की एनर्जी की खपत बहुत कम होने की संभावना है। इस्तेमाल के लिए रिलीज किए जाने से पहले नेटवर्क के कई टेस्ट किए गए थे। इन टेस्ट से डिवेलपर्स को अपग्रेड होने के बाद नेटवर्क के प्रदर्शन को समझने में मदद मिली थी।

तीर कमान से नहीं मोबाइल के जरिए रावण दहन, छात्रों का कमाल देख आप भी रह जाएंगे हैरान

https://youtu.be/_5yOy6gCvyw















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *