डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में पुलिस थाना डिवीजन-4 के सामने एसआर रेमेंड शोरूम के पीछे डेज होटल की जमीन पर अवैध रूप से किए जा रहे कामर्शियल इमारत पर कार्यवाही को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। जिस जगह पर यह अवैध कामर्शिल इमारत बन रही है, वह जगह डेज होटल (ज्योति माल) मार्केट डेवलेप करने वाली कंपनी ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए सुरक्षित रखा था। यह जगह नक्शे में रेन वाटर हार्वेस्टिंग के लिए दर्शाई गई है। शिकायत के बाद भी अभी तक इसे सील नहीं किया गया।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इस अवैध इमारत के ठीक पीछे जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा का आफिस भी है। आफिस के साथ ही रेमेंड शोरूम के मालिक का शोरूम है। सूत्र बता रहे हैं कि डेज होटल के मालिकों ने हार्वेस्टिंग के लिए छोड़ी गई जगह को रेमेंड शोरूम के मालिकों को बेच दिया। जिससे अब रेमेंड शोरूम के मालिक अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण करवा कर शोरूम का विस्तार कर रहे हैं।
इसकी शिकायत निगम कमिश्नर रही दीपशिखा शर्मा से की गई थी। इसके बाद इस पर कार्ऱवाई के लिए तत्कालीन एमटीपी मेहरबान सिंह और तत्कालीन एटीपी वजीर राज को लिखा गया, लेकिन इन दोनों अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद नगर निगम में तबादले हुए। अब इसकी निगम कमिश्नर दविंदर सिंह से भी शिकायत की गई है।
ये भी पढ़ें: जालंधर के करोड़पति का कारनामा, केएल सहगल मैमोरियल के नाम पर सरकारी जमीन हथियाई
इसकी शिकायत आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा ने की थी। एसआर रेमेंड शोरूम को सील करने के लिए एमटीपी नीरज भट्टी को चिट्ठी लिखी गई है। क्योंकि इसका निर्माण रुकवाने के लिए कई बार एमटीपी और एटीपी ने कारण बताओ नोटिस भेजा। लेकिन एसआर रेमेंड शोरूम के मालिक और अवैध निर्माण करने वालों ने नोटिस को कचरे के डिब्बे में डाल दिया।
जबकि एसआर रेमेंड के इस शोरूम द्वारा बनाए जा रहे इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल रूम और जेनरेटर सेट रखा गया है। एक तरह से यह डेज होटल और ज्योति माल के अंदर बनी दुकानों की पावर सप्लाई यहीं से होती है। जिससे अगर कोई घटना होती है तो विधायक के दफ्तर के साथ साथ पूरे मार्केट में बड़ा हादसा हो सकता है।
तीर कमान से नहीं मोबाइल के जरिए रावण दहन, छात्रों का कमाल देख आप भी रह जाएंगे हैरान
https://youtu.be/_5yOy6gCvyw








