Excise Policy: फरीदकोट में दीप मलहोत्रा के घर RAID के बाद अब ED यहां कर रही छापेमारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद,लुधियाना। Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति को लेकर आज सुबह से ही ED जगह जगह छापेमारी कर रही है। पहले सुबह अकाली विधायक के पूर्व विधायक और शराब कारोबारी दीप मलहोत्रा के फरीदकोट स्थित घर में आज ई.डी. द्वारा छापेमारी कर रही थी। अब खबर यह है कि लुधियाना में एक शराब कंपनी ब्रिंडको सेल्स के गुरदेव नगर गोदाम सहित कार्यालय को कार्रवाई में शामिल किया जा रहा है। ब्रिंडको सेल्स यू.एस.एल का डिस्ट्रीब्यूटर है।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

बता दें कि, रेड मुख्य रुप से मानसा और फरीदकोट में की जा रही है। वहीं लुधियाना सहित जिन स्थानों पर इस कंपनी से संबंधित कारोबार है, वहां पर भी ईडी की टीमों की तरफ से जांच के लिए दस्तावेज लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत गुरदेव नगर स्थित ब्रिंडको सेल्स के कार्यालय में दबिश दी गई है।

ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई इस वर्ष की नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर की गई है, वहीं सुनने में यह भी आ रहा है, कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में ई.डी ने कई अन्य एल – 1 होल्डर पर भी कार्रवाई करनी है। इस कंपनी के निदेशक इस घोटाले की जांच के शुरुआती चरण से ही ईडी के निशाने पर हैं।

कब बनाया गया था दुनिया का पहला कफ सीरप, जानिए इसके बारे में सबकुछ

https://youtu.be/z4qQh0jZxUU















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *