Fire Crackers: पटाखों को लेकर जारी किए गए दिशा निर्देश, इतने बजे तक ही चला सकेंगे पटाखे

Daily Samvad
2 Min Read
crackers

डेली संवाद, जालंधर। Fire Crackers: पटाखों को लेकर आज जालंधर के डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है कि जिला जालंधर (ग्रामीण) की सीमा के अंदर सक्षम अधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति को छोड़कर कोई भी व्यक्ति दीवाली और गुरु पर्व त्योहारों के अवसर पर पटाखों, विस्फोटक सामग्री का उपयोग या स्टोर और बिक्री नहीं करेगा। त्यौहारों के अवसर पर सुच्ची पिंड की हद के अंतगर्त आते या अन्य तेल टर्मिनलो के 500 गज के घेरे अंदर पटाखे चलाने सख्त मनाही है। बता दें कि यह आदेश 5 जनवरी 2023 तक लागू रहेंगे।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

इस जारी आदेश के तहत दिवाली के मौके पर रात आठ बजे से रात 10 बजे तक पटाखों चलाने की अनुमति होगी। इसी तरह गुरुपर्व के अवसर पर सुबह चार बजे से सुबह पांच बजे तक और रात नौ बजे से रात 10 बजे तक पटाखे चलाए जा सकते हैं। इसके साथ ही क्रिसमस और नए साल को रात 11.55 से रात 12.30 बजे तक पटाखे चलाने को लेकर निर्देश जारी हुए हैं।

ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील

इन अवसरों को छोड़ के और किसी भी दिन और किसी भी समय पटाखे चलने की अनुमति नहीं दी गयी है इसकी जिम्मेवारी पुलिस विभाग को दी गयी है वह देखे की इसके सिबा किसी और दिन लोग पटाखे न जलाए और प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री न हो।

कब बनाया गया था दुनिया का पहला कफ सीरप, जानिए इसके बारे में सबकुछ

https://youtu.be/z4qQh0jZxUU















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *