डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के बंदा बहादुर नगर, गोपाल नगर और हरनामदासपुरा में आज नगर निगम की टीम ने कालोनियों में गलत ढंग से बनाए गए स्पीड ब्रेकर को तोड़ दिया। इसकी शिकायत इलाके के निवासी और आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदरपाल सिंह चड्ढा ने की थी।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदरपाल सिंह चड्ढा ने बताया कि वार्ड-67 में पड़ते बंदा बहादुर नगर, गोपाल नगर, कोट लखपत और हरनामदासपुरा में गलत तरीके से स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे। चड्ढा ने आरोप लगाया कि इलाके की कौंसलर ने मनमानी ढंग से स्पीड ब्रेकर बनवाए थे।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
चड्ढा ने कहा कि इसकी शिकायत नगर निगम के कमिश्नर, डीसी और पुलिस कमिश्नर से की गई थी। क्योंकि इस स्पीड ब्रेकर से आए दिन लोग उलझकर गिर रहे थे। शिकायत के बाद डीसी ने निगम कमिश्नर को सभी स्पीड ब्रेकर रिमूव करने का आदेश दिया। इसके बाद आज निगम की डिच ने स्पीड ब्रेकर को तोड़ने का काम किया।
पढ़ें रविंदर पाल चड्ढा का प्रेस नोट
कब बनाया गया था दुनिया का पहला कफ सीरप, जानिए इसके बारे में सबकुछ
https://youtu.be/z4qQh0jZxUU







