डेली संवाद, मोहाली। RPG Attack: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस के हेडक्वार्टर पर RPG अटैक मामले के एक मास्टमाइंड को गिरफ्तार किया है। आरोपी यूपी का रहने वाला है और आतंकियों का मददगार है। पंजाब के मोहाली में पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में 9 मई की रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया था, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए थे।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
मोहाली पुलिस ने एक बयान में कहा था कि ”शाम 7.45 बजे सेक्टर 77, एसएएस नगर में पंजाब पुलिस खुफिया मुख्यालय परिसर में एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर हैं और मामले की जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है.” ‘विस्फोट एक रॉकेट दागे जाने जैसा था।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
इस हमले के दो दिन के अंदर ही पुलिस ने फरीदकोट के रहने वाले निशान सिंह नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। बाद में उसके साले सोनू को भी फरीदकोट से गिरफ्तार किया गया था। निशान सिंह ने हमलावरों को लॉजिस्टिक प्रोवाइड करवाया था। सोनू भी लॉजिस्टिक स्पोर्ट में जुड़ा हुआ था और निशान सिंह के साथ था।
कब बनाया गया था दुनिया का पहला कफ सीरप, जानिए इसके बारे में सबकुछ
https://youtu.be/z4qQh0jZxUU