Surface Water Project Jalandhar: जालंधर के सूर्या एंक्लेव में AAP नेता शिवम मदान और केके वर्मा ने शुरू करवाया सरफेस वाटर प्रोजैक्ट का काम

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Surface Water Project Jalandhar: जालंधर सैंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा की मेहनत रंग लाई है। उनके प्रयासों से आज सरफेस वाटर प्रोजैक्ट के तहत सूर्या एंक्लेव में काम शुरू हो गया। इससे जल्द ही लोगों को घरों तक RO वाला शुद्ध पानी पीने को मिलेगा।

जालंधर स्मार्ट सिटी के तहत सरफेस वाटर प्रोजैक्ट का काम तेजी के साथ शुरू हुआ है। शुक्रवार को विधायक रमन अरोड़ा के निर्देश पर AAP नेता शिवम मदान और वार्ड-17 के आप नेता केके वर्मा ने लोगों के साथ मिलकर सूर्या एंक्लेव के पार्क में स्टोरेज टैंक बनाने के काम का शुभारंभ करवाया।

ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश

आप नेता शिवम मदान ने बताया कि सरफेस वाटर प्रोजैक्ट का काम साल 2020 में शुरू हुआ था। करीब 526 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट को सितंबर 2023 तक पूरा किया जाना है। इसके बाद लोगों के घरों में RO वाला शुद्ध पेयजल सप्लाई होगा। इसके लिए शहर में अलग-अलग जगहों पर 5 अंडरग्राउंड वाटर स्टोरेज बन रहे हैं।

शिवम मदान के मुताबिक इस प्रोजेक्ट के तहत जालंधर शहर के 3 लाख घरों को नहरी पानी को शुद्ध कर मुहैया कराया जाएगा जिससे लाखों लोगों को लाभ मिलेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत 275 एमएलडी क्षमता का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जा रहा है। 5 अंडरग्राउंड स्टोरेज टैंक भी बनाए जा रहे हैं, जिससे लोगों को पीने का साफ पानी मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील

शिवम मदान और केके वर्मा ने बताया कि इसे प्रोजैक्ट को लेकर इससे पहले विधायक रमन अरोड़ा और स्थानीय निकाय मंत्री डा. इंदरबीर सिंह निज्जर ने साइट विजिट की थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के शहरी क्षेत्रों के लोगों को बेहतरीन बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कोशिश कर रही है।

इसी दिशा में पंजाब जल सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड जालंधर सिटी के लिए 526 करोड़ रुपए के नहरी जल सप्लाई प्रोजेक्ट का काम तेज़ी से पूरा कर रहा है। इस प्रोजेक्ट से भूजल की बचत होगी। साथ ही भूजल के गिरते स्तर को रोकने में मदद मिलेगी। यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाने के बाद 24 घंटे वाटर सप्लाई मिलेगी और लोगों को घरों में स्टोरेज टैंक बनाने की जरूरत नहीं रहेगी। गंदे पानी की मिक्सिंग की समस्या से भी राहत मिलेगी।

इलाके के लोगों ने किया विरोध, पार्क होगा शिफ्ट

आज जब काम शुरू हुआ तो इलाके के लोगों ने विरोध किया। पार्क में खेलने वाले लड़के भी पहुंच गए। लड़कों ने कहा कि वे लोग कहां खेलेंगे, तो शिवम मदान और केके वर्मा ने कहा कि इसके लिए साथ वाले दूसरे पार्क में पूरी व्यवस्था की जा रही है। इस पर लड़के शांत हुआ। हालांकि सोसाइटी का कहना है कि जिस जगह काम शुरू करवाया, उसका मामला कोर्ट में चल रहा है।

भारत की ये जगहें हैं अक्तूबर में घूमने के लिए एकदम बेस्ट, देखें

https://youtu.be/_3weZTbL_sQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *