डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो (Police Vigilance Bureau) द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध चलाई गई मुहिम के दौरान आज राजस्व हलका सोथा, जि़ला श्री मुक्तसर साहिब में तैनात राजस्व पटवारी राधा स्वामी के खिलाफ क्रमवार 1,000 रुपए की रिश्वत लेने के दोष अधीन भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
आज यहां यह जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम पटवारी के खि़लाफ़ यह मुकदमा भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर रेशम सिंह निवासी गाँव सोथा, श्री मुक्तसर साहिब द्वारा दर्ज करवाई गई, ऑनलाइन शिकायत के आधार पर तैयार की गई जांच रिपोर्ट के बाद भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा 7 के तहत विजीलैंस ब्यूरो के थाना बठिंडा में मुकदमा दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में दोष लगाया है कि उक्त पटवारी ने उनकी कृषि योग्य भूमि की ऑडरहिन सम्बन्धी दुरुस्ती करने के बदले 1,500 रुपए रिश्वत के तौर पर माँग की है और मौके पर ही 1,000 रुपए हासिल कर चुका है। प्राप्त सबूतों के आधार पर इस शिकायत की पड़ताल के दौरान उक्त पटवारी पर दोष सिद्ध होने पर उसके खि़लाफ़ मुकदमा दर्ज करके इस केस सम्बन्धी और जाँच-पड़ताल जारी है।
भारत की ये जगहें हैं अक्तूबर में घूमने के लिए एकदम बेस्ट, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=_3weZTbL_sQ