डेली संवाद, नई दिल्ली। Hardeep Singh Puri on Russia Oil: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि किसी ने भी भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करने के लिए नहीं कहा है। वाशिंगटन में केंद्रीय मंत्री ने अमेरिकी ऊर्जा सचिव जेनिफर ग्रानहोम के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद कहा कि भारत सरकार का अपने नागरिकों की ईंधन जरूरतों को पूरा करना नैतिक कर्तव्य है और वह जहां चाहे वहां से तेल खरीदना जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
#WATCH | "…India will buy oil from wherever it has to for the simple reason that this kind of discussion can't be taken to consuming population of India…Have I been told by anyone to stop buying Russian oil?The answer is a categorical 'no'..," says Petroleum & Natural Gas Min pic.twitter.com/rgr0Abg9K0
— ANI (@ANI) October 8, 2022
“मंत्री ने कहा यदि आप अपनी नीति के बारे में स्पष्ट हैं, जिसका अर्थ है कि आप ऊर्जा सुरक्षा और ऊर्जा दक्षता में विश्वास करते हैं, तो आप उन स्रोतों से ईंधन खरीदेंगे जहां आपको यह सुविधाजनक लगता है। यूक्रेन युद्ध के दौरान रूस से तेल खरीदने पर नई दिल्ली के रुख को दोहराते हुए, हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “भारत जहां भी उचित होगा, वहां से तेल खरीदेगा।” इसका सीधा सा कारण यह है कि इस तरह की चर्चा को भारत की उपभोक्ता आबादी तक नहीं ले जाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
मंत्री ने कहा- क्या किसी ने मुझसे रूसी तेल खरीदना बंद करने को कहा है? स्पष्ट उत्तर है, नहीं’। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कई मंचों पर रूस से तेल खरीदने के भारत के फैसले का कारण बताया है। हाल ही में जयशंकर ने कहा था कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी की सलाह है कि वह करें जो देश के लिए सबसे अच्छा हो। भारतीय विदेश मंत्री ने कहा था, ‘रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण पेट्रोल की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। हम पर दबाव था कि तेल कहां से खरीदें। लेकिन पीएम मोदी और सरकार की राय थी कि हमें वही करना है जो हमारे देश के लिए बेहतर है।
भारत की ये जगहें हैं अक्तूबर में घूमने के लिए एकदम बेस्ट, देखें
https://youtu.be/_3weZTbL_sQ






