Jalandhar News: डेज होटल के मालिक और केएल सहगल मैमोरियल के प्रधान को नोटिस, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहर में अवैध कालोनियों और इमारतों पर कार्रवाई के आदेश के बाद नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच पूरी तरह से फील्ड में काम करने के लिए जुट गई है। इसी क्रम में बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने डेज होटल (Days Hotel) और केएल सहगल मैमोरियल (KL Saigal Memorial) को नगर निगम की टीम ने शो-काज नोटिस जारी किया है।

ये भी पढ़ें: लड़कियों के साथ रंगरलियां मना रहे लुधियाना के कारोबारी गिरफ्तार

नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह के आदेशों पर एमटीपी नीरज भट्टी ने डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को शो-काज नोटिस जारी करते हुए इमारतों की पूरी डिटेल मांगी है। आरोप है कि डेज होटल ने नक्शे के विपरीत निर्माण किया है। अगर ये इमारत नक्शे के विपरीत हुई तो इसे नगर निगम गिरा सकता है, या सील कर सकता है।

उधर, शहीद ऊधम सिंह नगर में केएल सहगल मैमोरियल हाल को शो काज नोटिस जारी किया गया है। केएल सहगल मैमोरियल के प्रधान ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की जमीन पर तीन मंजिला कामर्शियल निर्माण करवाया है। इसे लेकर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के चेयरमैन और ईओ ने भी केएल सहगल मैमोरियल ट्रस्ट के प्रधान को नोटिस भेजा हुआ है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में DSP के बेटे और ज्वैलर में खूनी झड़प, दोनों जख्मी

नगर निगम ने शोकाज नोटिस जारी करते हुए कहा है कि कामर्शियल निर्माण का नक्शा और बिल्डिंग प्लान के साथ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट द्वारा दी गई मंजूरी की कापी निगम दफ्तर में जमा करवाई जाए। सूत्र बता रहे हैं कि गरीब बच्चों को संगीत और खेल सिखाने के नाम पर कौड़ियों के भाव से सरकारी जमीन केएल सहगल मैमोरियल ने लेकर कारोबारी काम शुरू कर दिया।

भारत की ये जगहें हैं अक्तूबर में घूमने के लिए एकदम बेस्ट, देखें

https://youtu.be/_3weZTbL_sQ





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *