डेली संवाद, पटिआला। Punjab News: पटियाला से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आ रही है जहां कुछ युवकों ने एक युवक की किसी तेजधार हथियार से हत्या का दी है। मामला पटिआला के सनौर मोहल्ला खालसा कॉलोनी के पास का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: नगर निगम ने मॉल ऑफ अमृतसर को भेजा नोटिस, मॉल होगा सील
मृतक युवक की पहचान खालसा कॉलोनी निवासी संदीप उर्फ सन्नी बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कुछ लड़को की आपस में लड़ाई हो गई थी पहले तो यह लड़ाई छोटी ही थी लेकिन देखते ही देखते यह लड़ाई बढ़ गई। जिसके बाद उन्होंने इस मामले को सुलझाने के लिए सन्नी को बुलाया था।
ये भी पढ़ें: निगम चुनाव में AAP की नैया डुबाने को रची जा रही है बड़ी साजिश
लेकिन जब वह वहां पहुंचा उस मामले को सुलझाने के लिए तो उनमे से कुछ युवकों ने उस पर ही हमला कर दिया, जिसके बाद मौके पर ही सन्नी की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भारत की ये जगहें हैं अक्तूबर में घूमने के लिए एकदम बेस्ट, देखें
https://youtu.be/_3weZTbL_sQ






