BCCI President: बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे रोजर बिन्नी, गांगुली छोड़ सकते है अपना पद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। BCCI President: भारत की 1983 की विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे रोजर बिन्नी का भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनना तय है। वह सौरव गांगुली की जगह लेंगे। गांगुली पिछले तीन वर्षों से बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और वह 18 अक्टूबर को होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक में बिन्नी के लिए अपना पद छोड़ देंगे। पिछले एक हफ्ते से चल रही गहमागहमी के बाद यह फैसला किया गया है।

ये भी पढ़ें: डेज होटल के मालिक और केएल सहगल मैमोरियल के प्रधान को नोटिस

जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई सचिव बने रहेंगे। शाह इसके अलावा आईसीसी बोर्ड में भी गांगुली की जगह लेंगे। बीसीसीआई पदाधिकारियों में शामिल एकमात्र कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला बोर्ड के उपाध्यक्ष बने रहेंगे। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के छोटे भाई अरुण सिंह धूमल अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चेयरमैन होंगे।

ये भी पढ़ें: लड़कियों के साथ रंगरलियां मना रहे लुधियाना के कारोबारी गिरफ्तार

महाराष्ट्र में भाजपा के नेता आशीष शेलार बोर्ड के नए कोषाध्यक्ष होंगे। असम के मुख्यमंत्री हिमांता बिस्वा सरमा के करीबी देवजीत सैकिया नए संयुक्त सचिव होंगे। वह जयेश जॉर्ज की जगह लेंगे। बीसीसीआई आईसीसी चेयरमैन के लिए चुनाव लड़ेगा या नहीं इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है। बीसीसीआई सूत्रों ने पीटीआई से कहा, ‘‘केंद्र सरकार में शामिल एक प्रभावशाली मंत्री ने बोर्ड के पदाधिकारियों के चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’

MLA रमन अरोड़ा ने तल्हण रोड पर चाय सुट्टा बार की ओपनिंग की

https://youtu.be/KAhojhMRiOQ















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *