डेली संवाद, जम्मू-कश्मीर। NIA: कश्मीर टेरर फंडिंग के मामले में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी NIA मेंढर, पुंछ और शोपियां में छापे मार रही है। इसके अलावा राजौरी, जम्मू, श्रीनगर, पुलवामा, बडगाम और बांदीपोरा में भी NIA के छापे जारी है। ये मामला अल हुदा एजुकेशन ट्रस्ट से जुड़ा है। NIA ने इस मामले में खुद ही केस दर्ज किया था। अल हुडा एजुकेशनल ट्रस्ट जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर से जुड़ा है। जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर को 2019 में ग़ैर क़ानूनी घोषित कर दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर: टेरर फंडिंग मामले में NIA ने राजौरी और जम्मू के बठिंडी इलाके में छापेमारी की।
(तस्वीर 1 राजौरी से है और तस्वीर 2 जम्मू से है।) pic.twitter.com/0mwNWvfDqs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
ये भी पढ़ें: डेज होटल के मालिक और केएल सहगल मैमोरियल के प्रधान को नोटिस
एनआईए ने पहले मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। एनआईए ने अगस्त में छह स्थानों पर छापे मारे थे और आपत्तिजनक साहित्य, जमात-ए-इस्लामी जम्मू-कश्मीर की ओर से जुटाए गए धन की प्राप्ति, बैंक और संपत्ति से संबंधित दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए थे। मामले में आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें: लड़कियों के साथ रंगरलियां मना रहे लुधियाना के कारोबारी गिरफ्तार
बता दें कि आतंकी संगठनों को अब सीमा पार से आतंक फैलाने के लिए फंडिंग आती है। सुरक्षा एजेंसियां पिछले काफी समय से इस पूरे नेटवर्क पर कड़ी नजर बना कर रखी हुई हैं। मौलाना रहमतुल्लाह कासमी के बांदीपोरा स्थित आवास पर भी NIA की छापेमारी चल रही है। मौलाना रहमतुल्लाह कासमी प्रसिद्ध धार्मिक विद्वान हैं।
MLA रमन अरोड़ा ने तल्हण रोड पर चाय सुट्टा बार की ओपनिंग की
https://youtu.be/KAhojhMRiOQ






