डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: खबर पंजाब की है जहां एक युवक सुपरफास्ट रेलगाड़ी के दरवाजे से लटक स्टंट करने लगता है जिस दौरान उसकी मौत हो जाती है। यह नौजवान स्टंट के दौरान एक खंभे से टकरा गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा चावा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ, जिसकी वीडियो सामने आई है।
ये भी पढ़ें: लड़कियों के साथ रंगरलियां मना रहे लुधियाना के कारोबारी गिरफ्तार
हादसे की जांच कर रहे रेलवे पुलिस अधिकारी कुलवंत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि रेलगाड़ी से गिरने कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जांच पड़ताल दौरान एक वीडियो पुलिस के हाथ लगी, जिसमें नौजवान मालवा एक्सप्रैस गाड़ी के दरवाजे से लटकता दिखाई दे रहा है। वीडियो में पता लगा कि नौजवान फिल्मी स्टंट कर रहा था, जिस दौरान खंभे से टकरा जाने के कारण उसकी मौत हो गई है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल के मालिक और केएल सहगल मैमोरियल के प्रधान को नोटिस
पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवा आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। आश्चर्य की बात यह है कि अकसर ऐसे मामला सामने आते ही रहते है। जहां या तो आज कल के नौजवान ट्रैन के दरवाजे से स्टंट करते नज़र आते है या फिर चलती ट्रैन में चढ़ते कारण हादसे का शिकार हो जाते है। लेकिन उसके बाद भी ऐसे हादसे काम होने का नाम नहीं ले रहे है।
MLA रमन अरोड़ा ने तल्हण रोड पर चाय सुट्टा बार की ओपनिंग की
https://youtu.be/KAhojhMRiOQ