डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहर में अवैध निर्माण और कालोनियों के खिलाफ नगर निगम की टीम की कार्रवाई की है। डेली संवाद में प्रकाशित खबर के बाद हरकत में आई नगर निगम की टीम ने लाडोवाली रोड पर संत नगर फाटक के पास एक कामर्शियल इमारत पर बुलडोजर चला दिया। इस इमारत की साढ़ियां पार्किंग के लिए छोड़ी गई जगह पर बनाई गई थी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत और एमटीपी नीरज भट्टी के आदेशों पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने लाडोवाली रोड पर संत नगर रेलवे क्रासिंग के पास बन रही कामर्शियल इमारत पर कार्रवाई की। इससे पहले नगर निगम ने इस इमारत के मालिक को नोटिस जारी किया था।
एमटीपी नीरज भट्टी और एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने बताया कि उक्त इमारत नक्शे के अनुरूप नहीं बन रही थी। जिसे नोटिस भेजा गया था। इस इमारत की सीढ़ियां पार्किंग वाली जगह पर बनाई जा रही थी, जिससे उसे तोड़ दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले कामर्शियल इमारतों को सील करने का सिलसिला जारी है।
साहनी प्रापर्टी को नोटिस, कार्रवाई नहीं
फुटबाल चौक के आगे सांसद संतोख चौधरी की कोठी के साथ ही दो मंजिला कामर्शियल इमारत बनाई जा रही है। इस इमारत का भी नक्शा और अन्य दस्तावेज नहीं है। जिससे नगर निगम ने उक्त इमारत को नोटिस जारी किया है। इमारत के सामने साहनी प्रापर्टी का बोर्ड लगा है, निगम ने नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में जवाब मांगा था।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
सूत्र बता रहे हैं कि साहनी प्रापर्टी की इस कामर्शियल इमारत का नक्शा पास नहीं है, न ही किसी तरह का सीएलयू फीस जमा करवाया गया है। बताया जा रहा है कि एक भाजपा नेता की यह कामर्शियल इमारत है। नोटिस की मियाद पूरी होने के बाद इस इमारत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO
https://youtu.be/CdcO1l6OASk







