डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: जालंधर के सिविल अस्पताल में आज उस वक्त हंगामा मच गया जब परिवार के एक सदस्य द्वारा नर्स को थप्पड़ मारने की घटना सामने आई। इससे नाराज होकर सिविल अस्पताल की नर्सों और महिला डॉक्टरों ने सिविल अस्पताल के अंदर धरना दिया और कुछ देर के लिए सारा काम बंद कर दिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
नर्सिंग एसोसिएशन की प्रधान कांता कुमारी ने बताया कि वीरवार को जच्चा-बच्चा वार्ड में तैनात नर्स कमलजीत कौर को मरीज नसीब कौर की महिला रिश्तेदार ने थप्पड़ मार दिया था। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला के गर्भ में बच्चा मरा हुआ था और नियम के अनुसार प्रसव की प्रक्रिया चल रही थी। इस दौरान मरीज की रिश्तेदार ने लेबर रूम में घुसने का प्रयास किया। उसे मना करने पर वह बिगड़ गई। कांता ने अस्पताल में तैनात स्टाफ को असुरक्षित बताया है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
नर्सिंग स्टाफ आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा है । उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस-प्रशासन ने नर्सिंग स्टाफ के साथ बैठक के बाद तीन घंटे का समय मांगा, जिसके बाद धरना स्थगित कर दिया गया। वहां मौजूद सिविल अस्पताल की महिला नर्स और डॉक्टर ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ वह सिविल में रोज का काम है। यहां आए दिन कुछ न कुछ होता रहता है। इस मौके पर उन्होंने न्याय की मांग की।
पंजाब नर्सिंग एसोसिएशन जालंधर की अध्यक्ष कांता रानी का कहना है कि स्टाफ नर्स दिन-रात मरीजों की सेवा करती हैं। इसके बावजूद कुछ लोग स्टाफ से झगड़ते हैं, लेकिन अब थप्पड़ मारने की भी हद हो गई है। ऑन-ड्यूटी स्टाफ को थप्पड़ मारने की बात बर्दाश्त नहीं की जाएगी। थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ अगर पुलिस केस दर्ज नहीं करती तो सभी कर्मचारी संघर्ष पर उतर आएंगे।
अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO
https://youtu.be/CdcO1l6OASk






