Delhi Excise Policy: दिल्ली में ED की बड़ी कार्रवाई, 25 ठिकानों पर की छापेमारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy: दिल्ली आबकारी नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में आज राष्ट्रीय राजधानी में  ED ने करीब 25 स्थानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ED ने दिल्ली की नई एक्साइज पालिसी में कथित अनियमितताओं से संबंधित मनी लान्ड्रिंग (Money Laundering) मामले की जांच को लेकर छापेमारी की है। अधिकारियों ने बताया कि जिन परिसरों की तलाशी ली गई है, वे शराब के व्यापार एवं वितरण से जुड़े निजी प्रतिष्ठान हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश

संघीय एजेंसी इस मामले में अभी तक कई स्थानों पर छापे मार चुकी है और उसने शराब कारोबारी एवं शराब बनाने वाली कंपनी ‘इंडोस्पिरिट’ के प्रबंध निदेशक समीर महेंद्रू को इस मामले में पिछले महीने गिरफ्तार किया था। इससे पहले 16 सितंबर को ईडी ने दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, हैदराबाद, नेल्लोर और चेन्नई समेत देशभर में 40 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान अकेले हैदराबाद में ही 25 ठिकानों पर सेंट्रेल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की रेड पड़ी थी।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

इसके बाद 7 अक्टूबर को भी दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद में 35 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा था। भाजपा सरकार ने आम आदमी पार्टी की केजरीवाल सरकार पर शराब घोटाले में कमिशन खाने का आरोप लगाया है। दोनों पार्टियों के बीच इसको लेकर राजनीति तेज है। भाजपा के आरोपों के बीच दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 15 लोगों पर FIR दर्ज की है।

अवैध निर्माण पर चला नगर निगम का बुलडोजर। देखें VIDEO

https://youtu.be/CdcO1l6OASk














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *