डेली संवाद, दिल्ली। Delhi Excise Policy: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को एक्साइज पॉलिसी केस में CBI ने समन किया है। उन्हें सोमवार को दोपहर 11 बजे सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया है। दिल्ली शराब नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही में पहली गिरफ्तारी की थी। ED ने मनीष सिसोदिया के करीबी समीर महेंद्रू को गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
मामले में मनीष सिसोदिया पर दो प्रमुख आरोप हैं। पहला आरोप ये है कि जब आबकारी विभाग ने Liquor Shops के लिए लाइसेंस जारी किए तो इस दौरान मनीष सिसोदिया द्वारा कुल प्राइवेट वेंडर्स को 144 करोड़ 36 लाख रुपये का फायदा पहुंचाया गया। क्योंकि इस दौरान इतने रुपये की लाइसेंस फी माफ कर दी।
मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला. मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला. मेरे गाँव में इन्हें कुछ नहीं मिला.
अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊँगा और पूरा सहयोग करूँगा.
सत्यमेव जयते.
— Manish Sisodia (@msisodia) October 16, 2022
समन मिलने के बाद सिसोदिया ने एक ट्वीट किया, उन्होंने लिखा- ‘मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला।मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला।अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।’
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
CBI ने अगस्त में यहां एक विशेष अदालत में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें 120बी (आपराधिक साजिश) और 477ए (रिकार्ड का मिथ्याकरण), और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 शामिल है, जो भ्रष्ट या अवैध तरीकों से या व्यक्तिगत प्रभाव के प्रयोग से किसी लोक सेवक को प्रभावित करने के लिए अनुचित लाभ लेने से संबंधित है।
एक्शन में निगम टीम, अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, देखें
https://youtu.be/T4cHRrto9UY