Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन है आज के भगत सिंह- Arvind Kejriwal

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Excise Policy: दिल्ली के मुख्यमंत्री और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज अपने ट्विटर के जरिए मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) को भगत सिंह कहा है। केजरीवाल का यह बयान तब सामने आया जब दिल्ली की शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया को एक बार फिर सीबीआई ने समन भेजा है, जिस पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि वह जरूर आएंगे।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘सीबीआई ने मेरे घर पर 14 घंटे तक छापा मारा। कुछ नहीं निकला। जब मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली गई तो उसमें भी कुछ नहीं मिला। उन्हें मेरे गांव में भी कुछ नहीं मिला। अब उन्होंने मुझे कल सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और अपना पूरा समर्थन दूंगा। सत्यमेव जयते!’

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

मनीष सिसोदिया के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘जेल की सलाखों और फंदा भी भागवत सिंह के बुलंद इरादों को नहीं तोड़ सके। यह आजी की दूसरी लड़ाई है, मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, “आज 75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री (सिसोदिया) मिला है, जिसने बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उज्ज्वल भविष्य की आशा दी है। करोड़ों लोगों की दुआएं आपके साथ हैं।”

एक्शन में निगम टीम, अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर, देखें

https://youtu.be/T4cHRrto9UY











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *