डेली संवाद, नई दिल्ली। Dollar Vs Rupee: बढ़ती महंगाई और बाजार में उतार-चढ़ाव से भारत के लोग चिंतित हैं। इस बीच डॉलर के मुकाबले रुपये में काफी गिरावट जारी है। रुपया गिरकर 82.69 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया है। यानी एक डॉलर के लिए आपको 82.69 रुपये खर्च करने होंगे।
अर्थशास्त्रियों के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार कमजोरी आर्थिक विकास दर और हमारी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी नहीं है। लेकिन केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान एक प्रेस वार्ता में इस संबंध में एक अलग ही जवाब दिया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का कहना है कि भारतीय रुपया गिर नहीं रहा, बल्कि डॉलर निरंतर मजबूत हो रहा है। वित्त मंत्री इन दिनों अमेरिका के आधिकारिक दौर दौरे पर हैं। वाशिंगटन डीसी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब उनसे रुपये में नरमी को लेकर सवाल पूछा गया, तब उन्होंने ये बात कही।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये बयान ऐसे वक्त आया है, जब डॉलर के मुकाबले रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर बना हुआ है। यह अब तक का सबसे निचले स्तर है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
वित्त मंत्री इस प्रेस कांफ्रेंस में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) के बारे में भी बोलीं। सीतारमण ने कहा, हम क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित मामलों को जी20 देशों के सामने चर्चा के लिए लाना चाहते हैं, ताकि सदस्य इस पर चिंतन कर सकें और वैश्विक स्तर पर एक फ्रेमवर्क या एसओपी पर पहुंच सकें।
देशों के पास तकनीकी रूप से संचालित रेगुलेटरी फ्रेमवर्क हो सकता है। इसके अलावा वित्त मंत्री व्यापार घाटे पर भी बोलीं। उन्होंने कहा, ‘व्यापार घाटा बढ़ रहा है। लेकिन हम इस पर नजर रख रहे हैं कि क्या किसी एक देश के खिलाफ कोई बेमेल बढ़ोतरी होती है।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0