Punjab News: डॉ. बलजीत कौर ने एस्कॉर्ट गाड़ी से घायल मरीजों का पूछा हाल

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने अपनी एस्कॉर्ट गाड़ी से हादसे में ज़ख्मी हुए मोटरसाईकल सवार लडक़े और लडक़ी का अस्पताल जाकर हाल पूछा। उन्होंने बताया कि लडक़ी को छुट्टी दे दी गई है, जबकि लडक़े की टांग पर चोट लगी है और चोट गंभीर नहीं है। लडक़े की टांग का जल्द ही ऑपरेशन किया जा रहा है। ईलाज का सारा ख़र्च उनकी ओर से किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश

डॉ. बलजीत कौर ने आगे बताया कि हादसे के बाद सारी रात उनके 5 सुरक्षा कर्मी हादसाग्रस्त लडक़ा और लडक़ी की देखभाल के लिए अस्पताल में मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मरीज़ों का सारा खर्चा उनके द्वारा निजी तौर पर करने के अलावा उन्होंने अपने सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए हैं कि पूरा ईलाज होने तक वह अस्पताल में रह कर लडक़े की देखभाल करेंगे।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

डॉ. बलजीत कौर ने यह भी बताया कि हादसे के उपरांत उनके एस्कॉर्ट कर्मियों द्वारा विनती करके गाड़ी रोककर हादसे में जख्मियों को अस्पताल पहुँचाया गया था, क्योंकि एंबुलेंस को पहुँचने में समय लग रहा था। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस हादसे का उनको बहुत अफ़सोस है।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *