Punjab News: पराली का निपटारा किसानों के बिना सहयोग संभव नहीं: मीत हेयर

Daily Samvad
4 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब विधान सभा के स्पीकर स. कुलतार सिंह संधवां ने आज एक निवेकली पहल करते हुए बीते कई सालों से धान की पराली और गेहूँ के अवशेष को आग न लगाने वाले राज्य के अलग-अलग जिलों के किसानों का विधान सभा में एक सादे परन्तु प्रभावशाली प्रोग्राम के दौरान सम्मान किया गया। इस मौके पर उन किसानों का भी सम्मान किया गया जो धान की सीधी बुवाई करते हैं।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश

इस सम्मान समारोह में फरीदकोट ज़िले 18, मोगा के 13, संगरूर के 10, रूपनगर के 1 और गुरदासपुर 10 और लुधियाना और बरनाला के 7 वातावरण प्रेमी किसानों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उपस्थित किसानों को संबोधन करते हुए स. संधवां ने कहा कि गुरू साहिबानों की तरफ से दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए खेती कर रहे किसानों का सम्मान करके वह ख़ुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं। क्योंकि यह किसान समाज के लिए बहुत बड़ा प्रयास कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

उन्होंने कहा कि विधान सभा में इस तरह का यह पहला समागम हुआ है जिसमें वातावरण से जुड़े हुए लोगों को मिल बैठ कर विचार-चर्चा करने का मौका मिला है। इस मौके पर उन्होंने किसानों को वातावरण हितैषी खेती करने के लिए अधिक से अधिक मदद मुहैया करवाने के लिए पंजाब सरकार को भी अपील की।

इस मौके पर विशेष मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए पंजाब राज्य के वातावरण मंत्री स. गुरमीत सिंह मीत हेयर ने आए हुए किसानों को संबोधन करते हुए पंजाब विधान सभा के स्पीकर के इस नवीन किस्म के कदम की भरपूर सराहना करते हुए आशा अभिव्यक्त की कि यह प्रोग्राम पंजाब के किसानों के लिए मार्गदर्शक का काम करेगा।

अधिक से अधिक वृक्ष लगाए

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार पराली की समस्या को हल करने के लिए बहुत गंभीरता से यत्नशील है और हर स्तर पर इस संबंधी कोशिशें की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से बड़े उद्योगों और भट्टों को इस बात के लिए प्रेरित किया है कि वह पराली को ईंधन के तौर पर इस्तेमाल करें क्योंकि इससे पैदा होने वाली पराली का 20 प्रतिशत हिस्सा ही निपटाया जा सकता है। जबकि पराली के 80 प्रतिशत हिस्से का किसानों के सहयोग बिना निपटारा संभव नहीं। इस मौके पर उन्होंने किसानों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील करते हुए कहा कि मानव को धरती पर रहने के लिए सबसे अधिक शुद्ध वातावरण की ज़रूरत है।

इस मौके पर 100 के करीब किसानों को स्पीकर कुलतार सिंह संधवसं, वातावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर और विधान सभा की प्रिवलेज़ कमेटी के चेयरमैन कुलवंत सिंह पंडोरी की तरफ से सम्मान पत्र दिए गए। इस मौके पर विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी, भाई घनैया कैंसर रोकथाम सेवा सोसायटी फरीदकोट के प्रधान गुरप्रीत सिंह चन्दबाजा, बाबा गुरमीत सिंह खोसा कोटला, पी आर ओ मनप्रीत सिंह मनी धालीवाल, मुख्य कृषि अफ़सर फरीदकोट करनजीत सिंह, ए डी ओ यादविन्दर सिंह, प्रसिद्ध उद्यमी मिंटू धूरकोट रनसी भी उपस्थित थे।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *