डेली संवाद, कपूरथला। IKGPTU: आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में कॉम्पिटिटिव एक्साम्स की तैयारी, उसके लिए पेपर पढ़ने एवं हल करने की प्रक्रिया एवं इंटरव्यू की तयारी कैसे करें, जैसे विषयों पर एक विशेष टॉक आयोजित की गई। इस टॉक में टाइम त्रिउंफाण्ट इंस्टीट्यूट के सेंटर डायरेक्टर विपिन कंडवाल मुख्य वक्ता रहे। यह आयोजन यूनिवर्सिटी के सॉफ्ट स्किल सेल की तरफ से किया गया।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
मुख्य वक्ता विपिन कंडवाल का कैम्पस पहुँचने पर सॉफ्ट स्किल सेल की तरफ से कोऑर्डिनेटर सहायक प्रोफेसर डा. प्रियंका महाजन एवं को-कोर्डिनेटर डा. राजप्रीत कौर ने स्वागत किया। डा. राजप्रीत कौर की तरफ से यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभाग के स्टूडेंट्स से मुख्य वक्ता का परिचय करवाया गया। यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार जन संपर्क रजनीश शर्मा की तरफ से एक्सपर्ट टॉक के विषयों के महत्व के बारे में स्टूडेंट्स को बताया गया।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
वक्ता विपिन कंडवाल की तरफ से कैट, जी-मैट की तैयारी के साथ-साथ एग्जाम टिप्स, प्रैक्टिस विथ सैंपल प्रश्न-पत्र सहित विभिन्न लाइव एक्टिविटीज करवाई गयीं।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0






