Jalandhar News: जालंधर में संयुक्त कार्रवाई समिति ने दो घंटे तक घेरा MLA रमन अरोड़ा का दफ्तर

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर और कपूरथला की संयुक्त कार्रवाई समिति के सदस्यों ने आज जालंधर सेंट्रल के आम आदमी पार्टी के विधायक अमन अरोड़ा के कार्यालय का घेराव किया और पुरानी पेंशन योजना की बहाली नहीं होने का विरोध किया। इस मौके पर भारी मात्रा में कर्मचारी विधायक कार्यालय के बाहर पहुंचे जहां उन्हें पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक लिया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश

संयुक्त कार्य समिति के अध्यक्ष सुखजीत सिंह ने धरना प्रदर्शन पर बोलते हुए कहा कि चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान और हरपाल चीमा ने कर्मचारियों के साथ बैठक की थी कि जो मांगे होगी वह पूरी की जाएगी लेकिन सरकार बनते ही ये सारे वादे झूठे साबित हुए हैं।

अध्यक्ष सुखजीत सिंह ने कहा कि गुजरात और हिमाचल में अन्य राज्यों में चुनाव हैं और अरविंद केजरीवाल उन राज्यों के कर्मचारियों से वादा कर रहे हैं कि अगर सरकार बनती है तो पहले तीन महीनों के भीतर पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी जाएगी। अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के वादों का शिकार हुए हैं, लेकिन अगर पंजाब में ये वादे जल्द पूरे नहीं हुए तो 29 अक्टूबर को पंजाब के तमाम सरकारी कर्मचारी संगठन आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर रैली करेंगे।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

अध्यक्ष सुरजीत सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यालयों में हमारा विरोध 19 अक्टूबर तक यह लगातार जारी रहेगा। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। धरना प्रदर्शन में विधायक रमन अरोड़ा पहुंचे और उन्होंने कहा कि वे कर्मचारियों के साथ हैं। मामले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से बात करेंगे और समस्या का समाधान करने में पूर्ण सहयोग देंगे। उन्होंने कर्मचारी यूनियन के नेताओं को भी मुख्यमंत्री के साथ बातचीत में शामिल करने की बात कही।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *