डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में आए दिन नशे के मामले सामने आते ही रहते है। गुरु की नगरी कहलवाने वाला अमृतसर जहां आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे है। ऐसे ही एक मामला सामने आ रहा है जहां नशे के कारण एक परिवार के दोनों बच्चों की जान चली गयी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
दरअसल यह घटना हल्के पूर्वी के अंतर्गत आते कटड़ा बघियां की है। जहां दो भाइयों की नशे ने जान ले ली। दोनों भाई नशे के आदी थी। बड़ा भाई हरगुन जो नशा बेचता भी था। उसको पुलिस ने कुछ दिन पहले गिरफ्तार कर NDPS मामले में जेल भेज दिया था। जहां उसकी हालत खराब हो गई। जेल से उसे गुरु नानक देव अस्पताल दाखिल करवाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
जब बड़े भाई की खबर उसके छोटे भाई कालू को पता चली तो वह यह खबर सुन बेचैन हो गया और चाली खूह की तरफ नशे का इंजेक्शन लगाने चला गया। वहीं उसने ओवरडोज ले ली और बेसुध हो गया। उसे तुरंत अस्पताल लेजाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई। नशे ने खुशहाल परिवार को बर्बाद कर दिया।
सब-इंस्पेक्टर शबेग सिंह ने बताया कि एनडीपीएस के मामले में हरगुन नाम का युवक जेल में था, जहां उसे गुरु नानक देव अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव उसके परिवार वालों को सौंप दिया गया और उसके परिवार वालों ने बताया कि उसके भाई की भी उसी दिन मौत हो गई थी।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0






