Bank Loan: अब लोन लेना होगा आसान, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किए बड़े ऐलान

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bank Loan: बैंक ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। अब लोन लेन वालो को परेशानी नहीं होगी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बैंक‍िंग स‍िस्‍टम के लिए कुछ खास निर्देश दिए हैं। वित्त मंत्री ने ग्राहकों की सहूलियत के हिसाब बैंकों को यह आदेश दिया कि वे बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को और स‍िंपल बनाएं, ताकि ग्राहक बैंक से ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची

निर्मला सीतारमण ने बैंकों को यह सुझाव दिया कि ग्राहकों को लोन देने के मानकों को तंदुरुस्त रखना चाहिए। दरअसल, कुछ दिन पहले उद्योग प्रतिनिधियों और वित्त मंत्री के बीच एक अहम बैठक में यह सुझाव दिया गया।

इस बैठक में व‍ित्‍त मंत्री ने बैंकों को ग्राहकों को आशिक सुविधा देने की बात पर अमल करने की बात कही। इससे एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) समेत सभी बैंकों के कस्‍टमर्स को फायदा म‍िलेगा।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

वित्त मंत्री ने कहा, ‘बैंकों को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहक अनुकूल बनने की जरूरत है। लेकिन यह प्रतिकूल जोखिम लेने की सीमा तक नहीं हो। यह आपको लेने की जरूरत नहीं है। लेकिन आपको ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान रखना और अधिक-से-अधिक अनुकूल होने की जरूरत है। ‘दिनेश खारा ने इस पर बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक में डिजिटलीकरण की प्रक्रिया बढ़ रही है। इससे ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी समस्याओं से राहत मिलेगी।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0





728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *