GUPTA BUILDERS AND PROMOTORS: गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स (GBP) के डायरेक्टर समेत 4 सदस्यों पर 50 हजार का इनाम, धोखाधड़ी के 19 केस दर्ज

Daily Samvad
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। GUPTA BUILDERS AND PROMOTORS: चंडीगढ़ पुलिस ने गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स (GUPTA BUILDERS AND PROMOTORS OWNERS BOOKED ON CHEATING LACS OF RUPEES) के डायरेक्टर सहित चार लोगों के खिलाफ बुधवार को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हैं। इसमें आरोपी सतीश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, रमन गुप्ता और अनुपम गुप्ता के नाम शामिल हैं। इनकी सूचना देने वाले मुखबीर की पहचान गुप्त रखने की शर्त पर पुलिस विभाग की तरफ से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची

पुलिस की ओर से इनाम की राशि घोषित करने की जानकारी दी गई। पुलिस अनुसार आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं के तहत करीब 19 केस दर्ज है। सभी आरोपितों की मिलीभगत से शिकायतकर्ताओं को आवासीय और व्यावसायिक स्थानों पर जमीन, प्लाट, फ्लैट देने के बहाने मोटी रकम जमा करवा चुके है। अभी तक लगभग 40 करोड़ रुपये की कुल सम्पत्ति की ठगी सामने आई है।

अप्रैल में 1500 करोड़ की ठगी के 6 मामलों में केस

चंडीगढ़ के सेक्टर-34 थाना पुलिस ने अप्रैल में गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स के खिलाफ 1500 करोड़ की धोखाधड़ी के मामलों में छह एफआईआर दर्ज की थीं। मामले में जीबीपी के साथ जीएंडजी बिल्डर्स के मैनेजिंग पार्टनर पर भी केस दर्ज हुआ था।

जीरकपुर निवासी देवभूषण गुप्ता ने शिकायत में बताया था कि जीबीपी के डायरेक्टर रमन गुप्ता, प्रदीप गुप्ता व अन्य और जीएंडजी बिल्डर्स के मैनेजिंग पार्टनर नीरज गुप्ता ने करीब 2500 लोगों के साथ अलग-अलग प्रोजेक्ट में 1500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

ईडी भी कर रही कार्रवाई

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लान्ड्रिंग मामले में गुप्ता बिल्डर्स एंड प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके निदेशकों के खिलाफ छापामारी की थी। ईडी की टीम ने चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला, मोहाली और दिल्ली समेत 19 स्थानों पर छापामारी की।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

समाचार एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय एजेंसी ने छापामारी के दौरान चल और अचल संपत्तियों, 85 लाख रुपये की अघोषित नकदी और एक आडी क्यू-7 कार से संबंधित विभिन्न दस्तावेजों को जब्त किया था।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *