डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि खबर है कि पंजाब सरकार अब 8 से 10 सीट वाला एयर क्राफ्ट किराए पर लेने की तैयारी कर रही है। सरकार की तरफ से टैंडर की डिमांड कर ली गई है। इससे पहले आपको बता दे कि पंजाब के पास अपना हेलीकॉप्टर है लेकिन सरकार अब एयर क्राफ्ट लेने की भी तैयारी का रही है जिसके चलते टेंडर जारी कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: पंजाब में 9 इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तरों को बंद करने के आदेश
पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि कोई सरकार पूरे एक साल के लिए विमान किराए पर लेने जा रही है। पिछले कुछ महीनों से सरकार निजी जेट किराए पर लेकर काम कर रही थी। अब पंजाब सरकार पूरे साल के लिए एयर क्राफ्ट लेने करने जा रही है। इसी को लेकर अब विपक्षी पार्टी आप सरकार को घेर रही है।
पूर्व विधायक राज कुमार वेरका ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि अपने आप को गरीबों की सरकार कहने वाली आप पार्टी के पास अब इतना पैसा कहा से आ रहा है अपनी सहूलियत के लिए वह पंजाब की जनता का पैसा बर्बाद करने में लगी हुई है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
उन्होंने कहा आप सरकार अपने झूठ और अपने चेहरे को साफ़ करने के लिए कभी अखबारों में और कभी टीवी में विज्ञापन दिए जा रहे है जिससे की करोड़ो रुपए बर्बाद हो रहे है। उन्होंने आगे कहा कि पहले तो हेलीकॉप्टर लेकर अपने दोस्त केजरीवाल को पूरे देश की सैर करवा दी और करोड़ो रुपए का बोझ पंजाब के लोगों के कंधो पर डाल दिया।
अब केजरीवाल ने नया हुकम जारी कर दिया कि अब पंजाब सरकार हेलीकाप्टर नहीं बल्कि बड़ा एयरक्राफ्ट किराए पर ले। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पंजाब सरकार जनता का पैसा बर्बाद करने में लगी है और जो सरकार जनता का पैसा बर्बाद करती है उस सरकार को कोई अधिकार नहीं है सत्ता में बने रहने का।
कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?
https://youtu.be/QDP5aticTS0







