Punjab Transfers: पंजाब में अधिकारियों का तबादला, जालंधर-लुधियाना में भी अधिकारी बदले गए, पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट

Daily Samvad
4 Min Read

चंडीगढ़। Punjab Transfers: पंजाब से बड़ी खबर है। खबर है कि सरकार ने अभी-अभी तबादलों का आदेश जारी किया है। सरकार ने खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग तथा जांच में पारदर्शिता लाने के लिए फूड सेफ्टी अफसरों तथा जिला सेहत अधिकारियों को अस्थाई तौर पर दूसरे जिलों में तैनाती के आदेश जारी किए।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची

एफडीए कमिश्नर अभिनव त्रिखा ने राज्य में 20 फूड सेफ्टी अफसरों तथा 11 जिला सेहत अधिकारियों को 19 से 26 अक्टूबर तक दूसरे जिलों में तैनाती कर खाद्य पदार्थों की जांच तथा सैंपल लेने के लिए तैनाती के आदेश जारी किए है। उन्होंने उक्त अधिकारियों इस समय के दौरान अपने स्टेशन न छोड़ने तथा रोजाना की गई कार्रवाई की रिपोर्ट स्टेट हेड क्वार्टर को भेजने की सख्त हिदायतें दी है।

जालंधर की जिला सेहत अधिकारी डा. रीमा जम्मू को मोहाली तथा जालंधर के फूड सेफ्टी अफसर रोबिन कश्यप को लुधियाना में तैनात किया गया है। उन्होंने फूड सेफ्टी अफसर तरुण बंसल लुधियाना -1 से बठिंडा-1, राशु महाजन लुधियाना-2 से मोगा-1, हरसिमरन कौर लुधियाना-3 से बरनाला, चरणजीत सिंह लुधियाना-4 से संगरूर-1, दिव्यज्योत कौर लुधियाना- 5 से जालंधर-1 एवं 3, योगेश गोयल लुधियाना- 6 से पठानकोट-1 तथा 2, सिमरत कौर पठानकोट-1 और 2 एक से लुधियाना-1 में भेजा गया है।

इनका भी हुआ तबादला

इसी तरह रोबिन कश्यप जालंधर-1 व 3 से लुधियाना- 2, मुनीश सोढी गुरदासपुर -1 से लुधियाना-3, जितेंद्र विर्क मोगा -1 से लुधियाना -4, रविनंदन मोहाली 1 व 5 से लुधियाना -5, दिव्या गोस्वामी बठिंडा -1 से लुधियाना-6, गौरव कुमार संगरूर- से गुरदासपुर-1, जसविंदर सिंह बरनाला से मोहाली-1, 4 एवं 5, रेखा शर्मा गुरदासपुर -2 से मोगा-2,रमन विरदी होशियारपुर -1एवं 2 से मलेरकोटला ,हरविंदर सिंह फिरोजपुर -1 व 2 से कपूरथला -1 एवं 1, मुकुल गिल कपूरथला -1 एवं 2 से होशियारपुर -1 व 2, अनिल कुमार मोहाली-1 से फिरोजपुर -1 एवं 2 लवदीप सिंह मोगा-2 से गुरदासपुर-2 में तैनाती के आदेश दिए गए हैं।

वहीं जिला सेहत अधिकारी लुधियाना डा. गुरप्रीत सिंह को फरीदकोट, जिला सेहत अधिकारी मोहाली डा. सुभाष कुमार को लुधियाना, सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी फरीदकोट अमित जोशी को जिला तरनतारन, जिला सेहत अधिकारी जालंधर डा. रीमा जम्मू को मोहाली, सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी संजय कटियाल को पठानकोट से मोगा, सहायक कमिश्नर फूड सेफ्टी मोगा मनजिंदर सिंह ढिल्लों को होशियारपुर तबादला हुआ है।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

जिला सेहत अधिकारी डा. सुदेश कुमार को होशियारपुर से पठानकोट, जिला सेहत अधिकारी तरनतारन डा. सुखबीर कौर को जालंधर, जिला सेहत अधिकारी फिरोजपुर डा हरकीरत सिंह को बरनाला, जिला सेहत अधिकारी बरनाला डा. जसप्रीत सिंह को मानसा, जिला सेहत अधिकारी मानसा डा. जसविंदर सिंह को जिला फिरोजपुर के साथ फाजिल्का का अतिरिक्त चार्ज देकर तैनाती के आदेश जारी किए गए हैं।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0




728

728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

news website development in jalandhar