Amritsar News: आर्मी का जवान निकला ISI का एजेंट

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Amritsar News: देश की सुरक्षा करने वाला जवान अगर देश के लिए ही खतरा बन जाए तो हैरानी की बात होती ही है। ऐसा ही एक मामला अमृतसर से सामना आया है जहां एक आर्मी के जवान पर देश के खिलाफ गद्दारी करने का आरोप लगा है। दरअसल यह जवान पाकिस्तान की खूफिया एजैंसी आई.एस.आई. (ISI) को भारत की गतिविधियों की जानकरी देता था।

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची

आरोपी मनोज चौधरी के रूप में हुई है, जोकि यू.पी. के जिला रसूलपुर के गांव उसराहा का रहने वाला है और इस समय अमृतसर में तैनात था। बताया जा रहा है कि वह भारत की जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी व वहां की सेना को व्हाट्सएप व इंटरनेट के जरिए बेजता था। अमृतसर रूरल पुलिस ने यह कार्रवाई केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के आधार पर की। मनोज पाकिस्तानी एजेंसियों को भारतीय फौज की जानकारी और संवेदनशील जगहों की तस्वीरें व नक्शे भी भेज रहा है।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

इसकी खबर मिलते ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की सूचना के आधार पर मनोज चौधरी के खिलाफ थाना घरिंडा की पुलिस ने 3,4,5,9 Offical Secret Act 1923 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उसे गिरफ्तार करने के लिए आर्मी से संपर्क साधा गया है। DSP परवेश चोपड़ा ने कहा कि जल्द ही मनोज चौधरी को गिरफ्तार करके अगली कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *