Asia Cup 2023: अनुराग ठाकुर ने एशिया कप विवाद पर दिया पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Asia Cup 2023: साल 2023 में पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से आपत्ति जाहिर की गई।

अब केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का भी इसपर बयान आ गया है, उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसपर गृह मंत्रालय फैसला लेगा। और खिलाड़ियों की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान सहित सभी बड़ी टीमें भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा लेंगे।”

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की सूची

उन्होंने कहा कि “यह बीसीसीआइ का मसला है और वो इस पर प्रतिक्रिया देंगे। भारत एक खेल महाशक्ति है, जहां कई विश्व कप आयोजित किए गए हैं। अगले साल भारत में वनडे का भी वर्ल्ड कप होगा और दुनिया भर की सभी बड़ी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी क्योंकि आप किसी भी खेल में भारत को इग्नोर नहीं कर सकते हैं।”

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

पाकिस्तान की ओर से वनडे वर्ल्ड कप का बायकॉट करने की धमकी दी गई है, जिसपर अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में विश्व कप खेलने के लिए क्वालिफाई कर चुकी सभी टीमों को न्योता दिया जाएगा। भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है, हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है की सभी आएंगे।

कांग्रेस के किन-किन नेताओं को जेल भेजने की है तैयारी, क्या है मान सरकार का एक्शन प्लान?

https://youtu.be/QDP5aticTS0













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *