डेली संवाद, जालंधर। Gangster Lawrence Bishnoi: जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) को वांछित कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को जालंधर पुलिस मोगा से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई। जालंधर पुलिस ने उसका 10 दिन के रिमांड हासिल किया है। लारेंस बिश्नोई को चंडीगढ़ मोहाली में ले गए हैं, जहां पर एटीएस और जालंधर पुलिस मिलकर पूछताछ करेगी।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
गैंगस्टर लारेंस विश्नोई पर जालंधर के थाना पांच की पुलिस ने हथियारों की सप्लाई का मामला दर्ज किया था, उसी मामले में उसे अदालत में पेश किया गया। इससे पहले पुलिस ने बठिंडा अदालत में लारेंस बिश्नोई के प्रोडक्शन वारंट के लिए अपील की थी, लेकिन तब लारेंस के वकील ने पंजाब पुलिस पर झूठे एनकाउंटर में उसे मरवा देने या दूसरे गैंग के हाथों हत्या होने की आशंका के चलते इसका विरोध किया था।
इसके बाद पुलिस को लारेंस बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट नहीं मिला था। कुछ दिन पहले लुधियाना में पेशी के दौरान भी गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को लाने का प्रयास किया गया था, लेकिन पुलिस सफल नहीं हो पाई थी।
ये भी पढ़ें: पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई, आईलेट्स सैंटर पर छापेमारी
शुक्रवार को मोगा की अदालत से गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का प्रोडक्शन वारंट मिला, जिसके बाद जालंधर पुलिस बख्तरबंद गाड़ियों में कड़ी सुरक्षा के बीच उसे जनता लेकर आई और अदालत में पेश किया। इस दौरान अदालत परिसर को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। हर आने जाने वाले की पुलिस तलाशी ले रही थी।
अपने घर से पैदल भागे नगर निगम के कमिश्नर, देखें वीडियो
https://youtu.be/_NsqPBXdrAY






