Hukka Bar in Punjab: पंजाब पुलिस ने नाइट कैफे में मारा छापा, अवैध तरीके से चल रहा था हुक्का बार, मालिक और मैनेजर गिऱफ्तार

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Hukka Bar in Punjab: अमृतसर की पुलिस शहर के सबसे पाश इलाके रंजीत एवेन्यू स्थित यूरोपियन नाइट कैफे में छापा मारा। इस छापेमारी के दौरान वहां से 19 हुक्के बरामद किए हैं। रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस ने छापेमारी करने के बाद कैफे मालिक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसीपी नार्थ वरिंदर सिंह खोसा ने बताया कि सूचना के बाद की गई कार्रवाई के बाद दर्ज मामले की पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

पुलिस के मुताबिक रंजीत एवेन्यू स्थित होटल होलीडे इन के पास गश्त के दौरान मौजूद थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि रंजीत एवेन्यू बी ब्लाक स्थित यूरोपियन नाइट कैफे में ग्राहकों को हुक्के सर्व किए जाते हैं। इसके तुरंत बाद रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस पार्टी ने कैफे में छापेमारी कर दी।

मालिक, मैनेजर और एक कर्मचारी गिरफ्तार

जांच के दौरान तीन युवक ग्राहकों को चालू हालत में हुक्के सर्व करते मिले। पुलिस को देखने के बाद वहां से दो युवक खिसक गए जबकि तीसरे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने खुद को कैफे का कर्मचारी बताया।

ये भी पढ़ें: पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई, आईलेट्स सैंटर पर छापेमारी

उन्होंने गिरफ्तार किए आरोपितों की पहचान यूरोपियन नाइट कैफे के मालिक संदीप सिंह धुन्ना निवासी सलावलपुरा वार्ड 21, मैनेजर चंदन गुप्ता निवासी रंजीत एवेन्यू और कैफे के कर्मचारी उमेश कुमार निवासी नवीं आबादी के तौर पर बताई है। उन्होने बताया कि जांच के दौरान रेस्टोरेंट के अलग-अलग टेबलों पर 4 हुक्कों समेत कुल 19 हुक्के बरामद किए गए।

जालंधर में नहीं हो रही है कार्रवाई

जालंधर में भी कई जगहों पर हुक्का बार चल रहा है। यहां लड़कों को हुक्का और शराब पिलाया जाता है। बस स्टैंड के पास एक इमारत में हुक्का बार की कई बार शिकायत हो चुकी है, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, चुनमुन माल और माडल टाउन में भी हुक्का बार चलता है, लेकिन कोई कार्ऱवाई नहीं की जा रही है।

पुलिस ने नाइट कैफे में मारा छापा, हुक्का बार का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, देखें

https://www.youtube.com/watch?v=aa8bJeFfheo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *