डेली संवाद, जालंधर। George The Irish Pub: पुलिस ने जालंधर के पाश इलाके माडल टाउन में चल रहे जार्ज द आयरिश पब (George The Irish Pub) हुक्का बार में दबिश देकर 11 हुक्कों के साथ इन्हें पीने वाले युवकों को दबोचा है। यहां ग्राहकों को हुक्का परोस कर दिया जाता था। पुलिस ने जब वहां छापा मारा तो कुछ युवक हुक्का पीते नजर आए।
ये भी पढ़ें: आधी रात को नगर निगम टीम ने प्रतापबाग में 3 शोरूम किए सील
पुलिस के मुताबिक वहां से पुलिस ने 11 हुक्के और भारी मात्रा में हुक्के में डाला जाने वाला सामान व अन्य सामान बरामद किया। पब के अंदर हुक्का का इस्तेमाल कर रहे कई युवकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं, बार के मैनेजर शंकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
थाना प्रभारी सुखदेव सिंह का कहना था कि उन्हें सूचना मिली थी कि पब में ग्राहकों को हुक्का परोस दिया जाता है। जिसके बाद उन्होंने टीम बनाकर छापेमारी की। उन्होंने कहा कि उनके इलाके में कोई गैर गतिविधि को बढ़ावा दें वह कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी।
भगवंत मान ने दिया पंजाब को दीवाली तोहफा, देखें
https://youtu.be/-qo7k62lZI0