Punjab News: अमृतसर में बड़ी बारदात नाकाम, गैंगस्टर लंडा के तीन साथी गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल और दिल्ली पुलिस के इनपुट पर आतंकी रिंदा के तीन साथियों को गुरुवार रात श्री दरबार साहिब के पास एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में कारतूस, तीन पिस्टल और एक एके-47 बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी उक्त हथियारों से धर्मगुरुओं की हत्या को अंजाम देने वाले थे। आरोपित की गिरफ्तारी के बाद तीनों बदमाशों को पूछताछ की जा रही है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई, आईलेट्स सैंटर पर छापेमारी

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कनाडा में बैठा लांडा नाम का आतंकी दिवाली के आसपास पंजाब में एक बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में है। लांडा के ऑपरेशन की जानकारी दिल्ली पुलिस को मिली थी फिर उन्होंने स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल को बताया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस अमृतसर चली गई। अमृतसर कमिश्नरेट के सहयोग से जलेबी चौक स्थित एक निजी होटल में छापेमारी की गई। जहां तीनों आतंकी एक साथ रह रहे थे।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस और एजीटीएफ अब तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण पुलिस द्वारा छापेमारी कर रही है। पता चला है कि गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के कुछ साथी उक्त दो क्षेत्रों में छिपे हुए हैं और उनके पास खतरनाक हथियार है। आरोपी ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वह अमृतसर के तरनतारन और मजीता इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का इंतजार कर रहे थे।

आवास छोड़ पैदल भाग खड़े हुए निगम कमिश्नर, देखें वीडियो

https://youtu.be/_NsqPBXdrAY















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *