Shares: इस शेयर ने निवेशकों को दिया ताबतोड़ रिटर्न

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली। Shares: कोविड के बाद से शेयर बाजार में अच्छी संख्या में शेयरों ने अपने लंबी अवधि के शेयरधारकों को शानदार रिटर्न (Stock return) दिया है। मल्टीबैगर स्टॉक्स की इस लिस्ट में कुछ पेनी स्टॉक्स (Penny Stock) भी हैं जिनका वॉल्यूम ज्यादा है और बिजनेस मॉडल मजबूत है। एडविक कैपिटल शेयर (Advik Capital Shares) एक ऐसा पेनी स्टॉक है जो अब तक 29 पैसे प्रति शेयर से बढ़कर Rs.4.20 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इसके शेयरधारकों को 1,350 प्रतिशत रिटर्न मिला है।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

पिछले एक महीने में यह पेनी स्टॉक Rs.3.54 प्रति शेयर से बढ़कर Rs.4.20 प्रति शेयर स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान निवेशकों को लगभग 10 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। पिछले छह महीनों में स्टॉक बिकवाली के दबाव में रहा है और इस अवधि में Rs.6 से Rs.4.20 के स्तर तक फिसलने के बाद लगभग 35 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि, पेनी स्टॉक ने Rs.2.91 से Rs.5.20 के स्तर तक बढ़ने के बाद साल-दर-साल में 35 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब में NIA की बड़ी कार्रवाई, आईलेट्स सैंटर पर छापेमारी

पिछले एक साल में यह मल्टीबैगर स्टॉक Rs.3.36 से Rs.4.20 के स्तर तक बढ़ गया है। यानी इस दौरान इसने लगभग 15 प्रतिशत रिटर्न दिया है। इस साल यह शेयर अप्रैल में बीएसई पर अपने लाइफ टाइम हाई Rs.6.30 तक बढ़ने के बाद प्राॅफिट बुक किया है। इसी तरह, पिछले दो वर्षों में यह स्मॉल-कैप स्टॉक Rs.0.29 से बढ़कर Rs.4.20 हो गया है, जो इस अवधि में 14.50 गुना तक बढ़ गया है।

पुलिस ने नाइट कैफे में मारा छापा, हुक्का बार का मालिक और मैनेजर गिरफ्तार, देखें

https://youtu.be/aa8bJeFfheo















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *