Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने ईको दिवाली मनाने का दिया संदेश

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) तथा इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन में दीपावली का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों जैसे- कैंडल डेकोरेशन, कार्ड मेकिंग, तोरण मेकिंग, स्वीट डिश मेकिंग, स्लोगन राइटिंग आदि अनेक गतिविधियों में बड़े उत्साह से भाग लिया। कक्षा पहली व दूसरी के बच्चों से दीया/ कैंडल डेकोरेशन, कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों से कार्ड मेकिंग गतिविधियाँ करवाई गईं।

ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस

कक्षा चौथी के विद्यार्थियों ने ‘सेफ एंड ग्रीन दिवाली’ विषय पर वक्तव्य दिया। कक्षा पाँचवीं के विद्यार्थियों ने तोरण मेकिंग, कक्षा छठी के विद्यार्थियों ने स्वीट डिश मेकिंग, कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों ने कैंडल डेकोरेशन व कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने स्लोगन राइटिंग एक्टिविटी में भाग लिया। सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने बेहद खूबसूरत ढंग से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए इन गतिविधियों में भाग लिया।

इस अवसर पर अंतर्सदनीय रंगोली प्रतियोगिता भी करवाई गई। कक्षा सातवीं से दसवीं तक के विद्यार्थियों से क्लास बोर्ड डेकोरेशन एक्टिविटी करवाई गई। एक विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों को दिवाली के मनाने के कारण, उसके महत्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा कविता वाचन तथा ‘घर मोरे परदेसिया,आओ पधारो पिया’ पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

सभी कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को दिवाली के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आध्यात्मिक, सामाजिक महत्व से अवगत करवाया‌। उन्होंने बताया कि दिवाली स्वच्छता एवं शुभता का प्रतीक है। कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाने वाला यह त्योहार दिवाली आध्यात्मिक रूप से अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। उन्होंने बच्चों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया और साथ ही पटाखों का इस्तेमाल न करते हुए प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें: आधी रात को नगर निगम टीम ने प्रतापबाग में 3 शोरूम किए सील

इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने पर्यावरण के अनुकूल दिवाली मनाने के संदेश को प्रचारित करने और पटाखों और प्लास्टिक जलाने से निकलने वाले प्रदूषकों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ‘एंटी-क्रैकर एंड एंटी-प्लास्टिक वीक’ का आयोजन किया। हरित और शांतिपूर्ण दिवाली मनाने का संदेश फैलाने के लिए विभिन्न सामुदायिक कल्याण केंद्रों का दौरा किया गया।

नारा-लेखन और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिताओं के अलावा “अपने अहंकार को जलाएँ, पटाखे नहीं” जैसे आदर्श वाक्य रंगीन रंगोली पैटर्न में खूबसूरती से अंतर्निहित थे। विद्यार्थी-अध्यापकों और अध्यापकों ने प्रतिज्ञा की कि वे कभी भी प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग नहीं करेंगे जो प्रदूषण का एक प्रमुख स्रोत हैं, इसके बजाय उन्होंने बेकार कागज़ सामग्री के साथ आकर्षक दिवाली उपहार पैकेज तैयार किए।

भगवंत मान ने दिया पंजाब को दीवाली तोहफा, देखें

https://youtu.be/-qo7k62lZI0













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *