डेली संवाद, नई दिल्ली। Jacqueline Fernandez: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को मिली अंतरिम सुरक्षा की तिथि 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। वह अपनी जमानत याचिका पर सुनवाई के लिए वकीलों के साथ शनिवार को अदालत पहुंची थीं। पिछली सुनवाई में भी कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी थी।
ये भी पढ़ें: डेज होटल और केएल सहगल मैमोरियल को नोटिस
सुनवाई के दौरान कोर्ट ने ईडी से जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। जिसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने इसके लिए वक्त मांगा। इसके बाद अदालत ने अगली तारीख दे दी। साथ ही जैकलीन को मिली अंतरिम सुरक्षा जमानत को 10 नवंबर तक बढ़ा दिया। बता दें, सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी की जांच में जैकलीन सह आरोपी हैं। इससे पहले वो 26 सितंबर को कोर्ट में पेश हुई थी।
ये भी पढ़ें: आधी रात को नगर निगम टीम ने प्रतापबाग में 3 शोरूम किए सील
सुकेश ने जैकलीन को महंगी कार और महंगे गिफ्ट दिए थे। उसने अभिनेत्री के परिवार को भी कारें गिफ्ट की थीं। पिंकी ने जैकलीन की सुकेश से जान पहचान कराई थी। वह पूरी तरह दोनों के झांसे में आ गई थी।
भगवंत मान ने दिया पंजाब को दीवाली तोहफा, देखें
https://youtu.be/-qo7k62lZI0






