Punjab News: अमन अरोड़ा ने डेराबस्सी में उद्योग सेवा केंद्र का नींव पत्थर रखा

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में इंडस्ट्री को प्रोत्साहित करने, अधिक से सुविधाएं देने और पंजाब के युवाओं को रोजग़ार देने के लिए लगातार यत्नशील है। इसी मंतव्य के अंतर्गत आज पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत और आवास निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री श्री अमन अरोड़ा द्वारा डेराबस्सी में उद्योग सेवा केंद्र का नींव पत्थर रखा।

ये भी पढ़ें: AAP नेता, CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

डेराबस्सी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की इस इमारत का नींव पत्थर रखने के बाद कारोबारियों को संबोधित करते हुए श्री अमन अरोड़ा ने कहा कि इंडस्ट्री राज्य की रीढ़ की हड्डी है और मुख्यमंत्री स. भगवंत मान जी की सरकार राज्य में कारोबार एवं व्यापार को और आसान बनाने के लिए यत्नशील है।

उन्होंने कहा कि किसी भी देश या राज्य की तरक्की में वहाँ की इंडस्ट्री का बड़ा योगदान होता है। इस उद्योग सेवा केंद्र से इस क्षेत्र के कारोबारियों को बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि डेराबस्सी के कारोबारियों को दरपेश मुश्किलों के बारे में हम सुनते रहे हैं। यहाँ की इंडस्ट्री को पिछली सरकार द्वारा अनदेखा किया गया था और इंडस्ट्री की ओर ख़ास ध्यान नहीं दिया गया। अब भगवंत मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा इंडस्ट्री को ज़रूरी बुनियादी सुविधाएं देने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

ये भी पढ़ें: जालंधर में बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई

उन्होंने बताया कि आवास निर्माण एवं शहरी विकास विभाग ने स्टैंडअलोन उद्योगों के लिए बिल्डिंग प्लान को मंजूरी देने और संपूर्णता सर्टिफिकेट जारी करने समेत नगर निगम की हद से बाहर के उद्योगों की कम्पाऊंडिंग सम्बन्धी शक्तियां डायरैक्टर फैक्टरीज को सौंप दीं हैं, जिससे उद्योगपतियों को अपनी फ़ैक्टरियों के बिल्डिंग प्लान मंज़ूर करवाने के लिए दो अलग-अलग विभागों में आवेदन देने की ज़रूरत ना पड़े।

उन्होंने कहा कि पंजाब में इंडस्ट्री लगाने के लिए सरकार द्वारा कई फ़ैसले लिए गए हैं, जिससे आज पंजाब पूरे देश में इंडस्ट्रीज लगाने के लिए पसन्दीदा स्थान के तौर पर उभर कर सामने आ रहा है। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न कारोबारियों की इंडस्ट्री को लेकर समस्याएँ सुनी और उनका जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

अयोध्या दीपोत्सव में झांकियों ने बनाया माहौल राममय, देखें

https://youtu.be/Pnku2BrDCb0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *