Jalandhar News: जालंधर में बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई, निगम ने जिस काम को एक हफ्ते पहले रुकवाया था, उस अवैध निर्माण को पूरा बनवा दिया, निगम ने आज फिर रोका काम

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ बत्रा पैलेस के मालिक की गुंडागर्दी जारी है। निगम टीम ने पिछले हफ्ते बत्रा पैलेस के मालिक की बन रही 15 दुकानों का काम रुकवा कर दो दुकानों पर डिच पर चला दी थी। लेकिन इसके बाद भी इस अवैध निर्माण का काम नहीं रुका। जिससे आज निगम टीम फिर मौके पर जाकर काम रुकवा दिया।

ये भी पढ़ें: आधी रात को नगर निगम टीम ने प्रतापबाग में 3 शोरूम किए सील

जानकारी के मुताबिक नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्वर शिखा भगत के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी औऱ उनकी टीम ने बत्रा पैलेस के काम को दोबारा रुकवाया है। एमटीपी के मुताबिक पिछले हफ्ते जब बत्रा पैलेस के मालिक की अवैध दुकानों का काम रुकवाया था, तब उन्होंने एफिडेवट देकर कहा था कि एक सप्ताह के अंदर प्लान सबमिट करवा देंगे, लेकिन समय बीतने के बाद भी प्लान सबमिट नहीं करवाया गया, जिससे कार्रवाई की गई।

नगर निगम की टीम के मुताबिक गोपाल नगर में बत्रा पैलेस के मालिक की अवैध रूप से बन रही 15 दुकानों पर पिछले हफ्ते कार्रवाई की गई थी, लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया, जिससे दोबारा काम रुकवा दिया और दोनों तरफ की गलियां खोल दी गई हैं। उसे तीन दिन की मोहलत दी गई है, इसके बाद निगम टीम कार्रवाई करेगी।

Ladowali Road Illegal Building

लाडोवाली रोड के बांसल के अवैध निर्माण पर एक्शन नहीं

लाडोवाली रोड पर अवैध रूप से बनाए गए बैसमेंट और सीढ़ियों को तोड़ने की कार्रवाई ठप हो गई है। कहा जा रहा है कि एक विधायक के नाम लेकर सिफारिश की गई है। जिससे नगर निगम की टीम कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। संत नगर रेलवे फाटक के पास लाडोवाली रोड पर बांसल ने अवैध रूप से बेसमेंट बनवाया है, साथ ही नक्शे के विपरीत पार्किंग एरिया में सीढ़ियां बना ली है। इसे लेकर पिछले हफ्ते डिच लेकर निगम टीम पहुंची थी, लेकिन विधायक के नाम पर सिफारिश के बाद कार्रवाई रोक दी गई थी।

Pratap Bag Illegal Shops

प्रताप बाग की दुकान मालिकों पर FIR क्यों नहीं?

नगर निगम के कमिश्नर के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए प्रताप बाग में सील की गई तीन बड़े शोरूम के ताले को कांग्रेस के एक नेता ने पिछले हफ्ते देर रात तुड़वा दिया था। इन तीनों शोरूम कम शाप को 10 अक्तूबर की रात को निगम के एटीपी ने सील किया था। निगम की सील तोड़ने को लेकर एटीपी ने राघव ट्रेडिंग, प्रकाश ट्रेडिंग और गुरमीत ट्रेडिंग के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी गई, लेकिन एफआईआऱ दर्ज नहीं हो सकी।

अयोध्या दीपोत्सव में झांकियों ने बनाया माहौल राममय, देखें

https://youtu.be/Pnku2BrDCb0















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *