डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम की कार्रवाई के खिलाफ बत्रा पैलेस के मालिक की गुंडागर्दी जारी है। निगम टीम ने पिछले हफ्ते बत्रा पैलेस के मालिक की बन रही 15 दुकानों का काम रुकवा कर दो दुकानों पर डिच पर चला दी थी। लेकिन इसके बाद भी इस अवैध निर्माण का काम नहीं रुका। जिससे आज निगम टीम फिर मौके पर जाकर काम रुकवा दिया।
ये भी पढ़ें: आधी रात को नगर निगम टीम ने प्रतापबाग में 3 शोरूम किए सील
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्वर शिखा भगत के आदेश पर एमटीपी नीरज भट्टी औऱ उनकी टीम ने बत्रा पैलेस के काम को दोबारा रुकवाया है। एमटीपी के मुताबिक पिछले हफ्ते जब बत्रा पैलेस के मालिक की अवैध दुकानों का काम रुकवाया था, तब उन्होंने एफिडेवट देकर कहा था कि एक सप्ताह के अंदर प्लान सबमिट करवा देंगे, लेकिन समय बीतने के बाद भी प्लान सबमिट नहीं करवाया गया, जिससे कार्रवाई की गई।
नगर निगम की टीम के मुताबिक गोपाल नगर में बत्रा पैलेस के मालिक की अवैध रूप से बन रही 15 दुकानों पर पिछले हफ्ते कार्रवाई की गई थी, लेकिन उन्होंने कोई दस्तावेज नहीं दिखाया, जिससे दोबारा काम रुकवा दिया और दोनों तरफ की गलियां खोल दी गई हैं। उसे तीन दिन की मोहलत दी गई है, इसके बाद निगम टीम कार्रवाई करेगी।

लाडोवाली रोड के बांसल के अवैध निर्माण पर एक्शन नहीं
लाडोवाली रोड पर अवैध रूप से बनाए गए बैसमेंट और सीढ़ियों को तोड़ने की कार्रवाई ठप हो गई है। कहा जा रहा है कि एक विधायक के नाम लेकर सिफारिश की गई है। जिससे नगर निगम की टीम कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है। संत नगर रेलवे फाटक के पास लाडोवाली रोड पर बांसल ने अवैध रूप से बेसमेंट बनवाया है, साथ ही नक्शे के विपरीत पार्किंग एरिया में सीढ़ियां बना ली है। इसे लेकर पिछले हफ्ते डिच लेकर निगम टीम पहुंची थी, लेकिन विधायक के नाम पर सिफारिश के बाद कार्रवाई रोक दी गई थी।

प्रताप बाग की दुकान मालिकों पर FIR क्यों नहीं?
नगर निगम के कमिश्नर के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए प्रताप बाग में सील की गई तीन बड़े शोरूम के ताले को कांग्रेस के एक नेता ने पिछले हफ्ते देर रात तुड़वा दिया था। इन तीनों शोरूम कम शाप को 10 अक्तूबर की रात को निगम के एटीपी ने सील किया था। निगम की सील तोड़ने को लेकर एटीपी ने राघव ट्रेडिंग, प्रकाश ट्रेडिंग और गुरमीत ट्रेडिंग के मालिकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी गई, लेकिन एफआईआऱ दर्ज नहीं हो सकी।
अयोध्या दीपोत्सव में झांकियों ने बनाया माहौल राममय, देखें
https://youtu.be/Pnku2BrDCb0







