डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत और उनकी टीम अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी की है। दीवाली के बाद शहर में 50 से ज्यादा अवैध दुकानें, शोरूम को सील करने की तैयारी है। इसके साथ ही कई अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलाने की प्लानिंग की है।
ये भी पढ़ें: जालंधर में बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई
जानकारी के मुताबिक नगर निगम की ज्वाइंट कमिश्नर शिखा भगत और एमटीपी नीरज भट्टी के निर्देशों पर बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अलग अलग इलाकों में 50 से ज्यादा अवैध निर्माणों को नोटिस जारी किया है। इसमें स्पोर्ट्स मार्केट के कई शोरूम शामिल है। इसके अलावा फुटबाल चौक के पास एक अस्पताल और जिम भी शामिल है, जिसे पहले सील किया गया था, लेकिन इसकी सीलिंग तोड़ दी गई थी।

इन इमारतों को भेजा नोटिस
- नकोदर चौक के नजदीक सेठी कांप्लैक्स
- फुटबाल चौक के पास गंगा अस्पताल
- ब्रैंडरथ रोड पर एशियन कारपेट
- ब्रैंडरथ रोड पर ईशा फैशन
- ब्रैंडरथ रोड पर मोहिन्दर टैक्सटाइल
- ब्रैंडरथ रोड पर प्रेम टैक्सटाइल
- ब्रैंडरथ रोड पर नागपाल शाप
- बस्ती नौ स्पोर्ट्स मार्केट में फैंटा (FENTA SPORTS) स्पोर्ट्स
- कांग्रेस के चहेते नेता के दोस्त की सीएनए (CNA) स्पोर्ट्स
- बस्ती नौ स्पोर्ट्स मार्केट में नारंग स्पोर्ट्स
- अवतार नगर रोड पर शहनाई पैलेस के पास मोबाइल जंक्शन
- न्यू विजय नगर मार्केट नजदीक दयोल नगर में AAP नेता की एंपायर हवेली
- इस्लामाबाद में एंजल (Angel) पब्लिक स्कूल के नजदीक 15 दुकानें

अवतार नगर रोड पर अस्पताल पर हो सकती कार्रवाई
अवतार नगर रोड पर शहनाई पैलेस के पास बन रहे एक अस्पताल पर निगम बड़ी कार्ऱवाई कर सकता है। इसके लिए अस्पताल के आर्किटैक्ट और मालिक से बिल्डंग प्लान, सीएलयू और नक्शा मांगा गया है। निगम ने अस्पताल के मालिक को नोटिस भी जारी किया है।
अयोध्या दीपोत्सव में झांकियों ने बनाया माहौल राममय, देखें
https://youtu.be/Pnku2BrDCb0






