Operation Lotus: 100 करोड़ में बिकने थे 4 MLA, भाजपा पर विधायकों के खरीद-फरोख्त का आरोप, 3 गिरफ्तार

Daily Samvad
2 Min Read

हैदराबाद। Operation Lotus: तेलंगाना पुलिस ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के 4 विधायकों को खरीदने की कोशिश का खुलासा किया है। साइबराबाद पुलिस ने दावा किया है कि एक फार्महाउस की तलाशी के दौरान 3 लोगों को अरेस्ट किया गया। ये तीनों KCR की पार्टी TRS के विधायकों को खरीदने आए थे। इनके पास से नकदी और चेक भी बरामद किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: जालंधर में बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई

TRS ने इस पूरे मामले में BJP को दोषी ठहराया है। पार्टी के प्रवक्ता कृष्णक ने कहा कि KCR के विधायक बिकने वाले नहीं है। TRS के जिन विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई, उनमें गुववाला बलाराजू, बीरम हर्षवर्धन, पायलट रोहित रेड्डी, रेगा कंथाराव शामिल हैं।

100 करोड़ की हो सकती थी डील

साइबराबाद पुलिस कमिश्नर स्टीफन रवींद्र ने बताया कि हमें TRS के विधायकों ने ही खरीद-फरोख्त होने की जानकारी दी थी। हमने अजीज नगर के एक फार्म हाउस पर छापेमारी की तो हमें नकदी और चेक बरामद हुए। कमिश्नर ने आगे कहा कि विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए या उससे अधिक की डील हो सकती थी।

ये भी पढ़ें: AAP नेता, CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

इस पूरे मामले को लेकर TRS के सोशल मीडिया संयोजक सतीश रेड्डी ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है। इसमें होटल व्यवसायी नंदू दिख रहे हैं। नंदू पर ही विधायकों को खरीदने के आरोप लगे हैं। सतीश रेड्डी ने नंदू की केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी के साथ फोटो शेयर करते हुए कहा कि ये भाजपा के करीबी हैं।

अयोध्या दीपोत्सव में झांकियों ने बनाया माहौल राममय, देखें

https://youtu.be/Pnku2BrDCb0













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *