Daviet: डेविएट कालेज के छात्र की संदिग्ध मौत, प्रिंसीपल पर लगा परेशान करने का आरोप

Daily Samvad
3 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Daviet College Student Dies: जालंधर से बड़ी खबर है। डेविएट कालेज में बीसीए कर रहे छात्र शिवम मल्होत्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पिता जितेंद्र मल्होत्रा ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल से परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या की है। उसके बाद गुस्साए परिजनों ने सहयोगियों के साथ मिलकर डीएवी कालेज के बाहर धरना लगा दिया। इस कारण वहां लंबा जाम लग गया। पुलिस ने धारा 174 की कार्रवाई कर शव को सिविल अस्पताल में रखवा दिया है।

ये भी पढ़ें: Ex MLA राजिंदर बेरी के खासमखास की इमारत को नोटिस

शिवम के पिता जितेंद्र ने बताया कि उनका बेटा बीसीए सेकंड ईयर का छात्र है। उसका कालेज के ही कुछ लड़कों के साथ लड़ाई झगड़ा हुआ था। इस संबंध में कालेज के प्रिंसिपल और डीन की तरफ से लड़के पर मार पिटाई का मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल के पास जाकर गिड़गड़ाते रहे कि उनके बेटे का भविष्य खराब हो जाएगा, लेकिन उन्होंने एक न सुनी।

जितेंद्र का कहना था शुक्रवार को शिवम परेशान होकर सुबह जब घर से निकला तो रास्ते में उसने जहर की गोलियां खा ली। इसकी सूचना उसने तुरंत अपनी मां को दी और कहा कि वह एपीजे कालेज के बाहर खड़ा है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में दाखिल करवाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

शिवम की मौत के बाद गुस्साए छात्रों ने डीएवी कालेज के बाहर फ्लाईओवर पर धरना लगाकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी मेजर सिंह ने बताया कि शिवम के स्वजनों के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई की है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा आखिरकार उसने आत्महत्या क्यों की। अगर उसमें कोई आरोपित पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद करीब दो घंटे बाद परिजनों ने धरना खत्म किया।

बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई, ATP को धमकी, पुलिस पर ताना मुक्का?

https://youtu.be/PRBaX60mWrA
















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *