Punjab News: संपत्तियों की NOC को लेकर पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, पढ़ें बड़ी खबर

Daily Samvad
3 Min Read
CM Bhagwant Mann

डेली संवाद चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब के लोगों को संपत्ति की खरीद एवं बिक्री के दौरान होने वाले झगड़ों और मुकदमेबाजी से बचाने के लिए एनओसी 15 दिन में मिलेगी। पहले इस प्रक्रिया को 21 दिन में पूरा किया जाता था।

ये भी पढ़ें: AAP नेता, CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

वित्त मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा और राजस्व मंत्री ब्रम शंकर जिम्पा ने यह फैसला लिया। हरपाल सिंह चीमा के सुझाव पर यह भी फैसला लिया गया कि प्रवासी भारतीयों और अन्य ऐसे व्यक्तियों जिनके पास समय की कमी होती है, की सुविधा के लिए तत्काल सुविधा के अंतर्गत एनओसी प्रक्रिया के लिए समय 5 दिन का होगा।

वित्त मंत्री ने कहा कि इस सुविधा के अंतर्गत प्रवासी भारतीय या वह व्यक्ति जो इस सुविधा को जल्द हासिल करना चाहते हैं मामूली सी अधिक फीस अदा कर 5 दिनों में एनओसी हासिल कर सकेंगे। कैबिनेट मंत्रियों की ओर से एनओसी की आनलाइन प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए राजस्व विभाग के सब-रजिस्ट्रार को लागइन आईडी और पासवर्ड मुहैया करने का फैसला किया गया।

जिससे वह रजिस्ट्री के मौके पर असली और नकली एनओसी का पता लगा सके। इससे नकली एनओसी के कारण हुई रजिस्ट्री के मामलों में संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जा सकेगी और धोखा धड़ी करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध समय पर आपराधिक मामले दर्ज करने में भी सहायता मिलेगी।

वसीका नवीसा के लिए नए लाइसेंस जारी करने का फैसला

बैठक के दौरान लोगों की सुविधा के लिए वसीका नवीसा के नए लाइसेंस जारी करने का भी फैसला किया गया। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित बनाने के लिए कहा गया कि हरेक वसीका नवीस राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी की गई हिदायतों को संपत्ति विक्रेता और खरीददार की जानकारी के लिए प्रदर्शित करे और तहसीलदारों द्वारा औचक चेकिंग कर इसको सुनिश्चित बनाया जाए।

लोगों को अधिकृत और अनाधिकृत रिहायशी कालोनियों संबंधी अवगत करवाने के लिए राज्य भर की सभी अधिकृत कालोनियों की सूची को राजस्व, आवास निर्माण एवं स्थानीय सरकार की विभागीय वेबसाइटों पर प्रकाशित किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  बत्रा पैलेस के मालिक की 15 अवैध दुकानों पर चली निगम की डिच

वित्त मंत्री ने बैठक में उपस्थित राजस्व, आवास निर्माण एवं स्थानीय सरकार विभागों के उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अगली बैठक के दौरान संपत्ति रजिस्ट्री प्रक्रिया में आने वाली अन्य कठिनाईयों के हल के लिए सुझाव पेश करें। जिससे लोगों की सुविधा और रीयल एस्टेट में तेजी लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा सके।

बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई, ATP को धमकी, पुलिस पर ताना मुक्का, क्या दर्ज होगी FIR?

https://youtu.be/PRBaX60mWrA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *