Punjab News: पंजाब में चार शार्प शूटर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने चार शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया है। चारों शूटर लांडा हरिके और हरविंदर रिंडा मॉड्यूल के हैं। स्पेशल सेल गैंगस्टरों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है।

ये भी पढ़ें: Ex MLA राजिंदर बेरी के खासमखास की इमारत को नोटिस

पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) का समर्थन मिला हुआ है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि ड्रोन के जरिए भारत हथियार भी भेजे गए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार शूटरों के पास से पांच चीनी HE ग्रेनेड, एक AK-47, एक MP-5 और नौ सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद की है।

उधर, पंजाब पुलिस ने एसएएस नगर के गांव छत से उत्तराखंड खनन व्यापारी के दो हमलावरों सहित दविंदर बंबिहा गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि 13 अक्टूबर को काशीपुर के कुंडेश्वरी गांव में खनन व्यवसायी महल सिंह (70) की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

इस ऑपरेशन को एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF), काउंटर इंटेलिजेंस (CI) पंजाब, जिला पुलिस उधम सिंह नगर उत्तराखंड, स्पेशल सेल दिल्ली और जिला पुलिस SAS नगर द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान जिला मानसा निवासी साधु सिंह, जगदीश सिंह उर्फ ​​दिशा, मनप्रीत सिंह उर्फ ​​मणि उर्फ ​​चुची, जसप्रीत सिंह उर्फ ​​लॉक के रूप में हुई है।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी साधु सिंह व मनप्रीत सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर गैंगस्टर से आतंकी बने अर्शदीप सिंह उर्फ ​​अर्श डल्ला व सुखदूल सिंह उर्फ ​​सुखा दुनेके के निर्देश पर माइनिंग ट्रेडर महल सिंह की हत्या कर दी।

बत्रा पैलेस के मालिक की दबंगई, ATP को धमकी, पुलिस पर ताना मुक्का?

https://youtu.be/PRBaX60mWrA















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *