Gujarat Election: गुजरात में पंजाब वाला दांव, केजरीवाल ने जनता से पूछा- किसे बनाएं CM फेस

Daily Samvad
2 Min Read

अहमदाबाद। Gujarat Election: गुजरात चुनाव को लेकर भले ही अभी तक तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी (AAP) ने गुजरात में भी पंजाब वाला दांव चला है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब के अपने समकक्ष भगवंत मान के साथ तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे हैं। उन्होंने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनता से राज्य के मुख्यमंत्री उम्मीदवार को लेकर राय मांगी।

ये भी पढ़ें: Ex MLA राजिंदर बेरी के खासमखास की इमारत को नोटिस

अरविंद केजरीवाल ने इसके लिए एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी जारी की है। जिसपर तीन नवंबर को शाम पांच बजे तक जनता अपने सुझाव दे सकती है।  भगवंत मान और गुजरात प्रमुख गोपाल इटालिया के साथ अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में आप की सरकार बनने वाली हैं। ऐसे में हम किसे मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाएं इसका फैसला जनता करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह पंजाब में हमने सीएम फेस के लिए कैंपेन चलाया था और जनता ने भगवंत मान को चुना था। उसी तरह गुजरात में हम अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। जनता तीन नवंबर तक बताए कि किसे पार्टी का मुख्यमंत्री बनना चाहिए।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोबाइल नंबर- 6357000360 और ईमेल आईडी- aapnocm@gmail.com जारी किया है। उन्होंने कहा कि चार नवंबर को जनता की राय सार्वजनिक की जाएगी। जिससे पता चल जाएगा कि गुजरात की जनता किसे मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है।

गुजरात में पंजाब वाला दांव, केजरीवाल ने जनता से पूछा- किसे बनाएं CM फेस

https://youtu.be/RtfpWCXVhSI










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *