डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह के तबादले के बाद भी बिल्डिंग ब्रांच पूरे एक्शन में है। नगर निगम की टीम ने आज अशोक नगर स्थित शहनाई पैलेस के पास डा. अतुल महाजन चाइल्ड केयर सैंटर के पीछे गली में बन रहे अवैध निर्माण को लेकर नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
नगर निगम के एमटीपी नीरज भट्टी के आदेश पर एटीपी सुखदेव वशिष्ठ ने 10 दुकानों समेत डाक्टर को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि डा. अतुल हॉस्पिटल की पीछे गली में नई कन्स्ट्रक्शन की गई है, इसकी शिकायत हुई थी, जिस पर इसे नोटिस भेजा गया है।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
नगर निगम की टीम ने 88 गुजराल नगर के सामने, फैक्टरी की जगह 5 नीचे और 5 पहली मंजिल पर दुकान बना कर कामर्शियल कांप्लैक्स को भी नोटिस भेजा है। यहां दो मंजिला 10 दुकानों का एक कांप्लैक्स बना दिया गया, जिस पर निगम टीम ने कार्ऱवाई के लिए आज नोटिस भेज दिया है।
पराली जलाने पर CM भगवंत मान का बड़ा बयान, देखें
https://www.youtube.com/watch?v=m4ng8FF2KDc