डेली संवाद, लुधियाना। (विशाल कपूर)। Ludhiana News: देश में सबसे बड़ी साइकिल निर्माता कंपनी होने का दावा करने वाली कंपनी को लुधियाना स्थित प्लांट में करीब 300 करोड़ रुपए का चूना लगा है। यह चूना किसी और ने नहीं, बल्कि प्लांट में काम करने वाले कंपनी के मुलाजिमों ने ही लगा दिया है।
ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस
जानकारी के मुताबिक लुधियाना की एक साइकिल निर्माता कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में 300 करोड़ रुपए के करीब गड़बड़ी हुई है। सूत्र बता रहे हैं कि प्लांट में काम करने वाले मैनेजर से लेकर बिलिंग सैक्शन व अन्य मुलाजिमों की मिलीभगत से 300 करोड़ रुपए का नुकसान कंपनी को किया गया।
इसकी भनक लगते ही कंपनी के मालिक ने पुलिस में एफआईआर की बजाए अपने स्तर पर जांच अधिकारी नियुक्त किया है। एक तरह से प्राइवेट डिडेक्टिव एजैंसी को जांच सौंपी है। कहा जा रहा है कि जांच में कई लोगों के नाम सामने आए हैं। जिसमें उक्त कंपनी के कई खास व रिश्तेदार भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला
जांच में पता चला है कि प्लांट में पार्ट्स मंगाए जाते थे। ये पार्ट्स उक्त कंपनी के मालिकों के कई रिश्तेदारों की फर्में सप्लाई करती हैं। पता चला है कि पार्ट्स कम आते हैं, लेकिन बिलिंग ज्यादा की जाती थी। उदाहरण के लिए अगर फर्मों द्वारा पार्ट्स 5 लाख के भेजे जाते थे, तो बिलिंग 25 लाख की जाती थी। इससे करीब 300 करोड़ रुपए का चूना लगा है।
इस स्कैंडल में उक्त कंपनी के मालिक के कुछ रिश्तेदार के शामिल होने के कारण इसे पुलिस में नहीं लाया गया। कंपनी मालिक इसे अपने स्तर पर जांच करवा रहा है। जिससे असली गुनहगारों का पता चल सके। फिलहाल लुधियाना की साइकिल मार्केट में ये चर्चा का विषय बना हुआ है।
हिमाचल चुनाव: BJP को पेंशन की टेंशन! AAP और कांग्रेस अपने दावे
https://youtu.be/41zfB5IhRzs