Punjab News: गुरदासपुर के नौजवान का पता बताने पर पुलिस देगी 5.21 करोड़, जाने वजह

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने एक भारतीय नर्स पर पांच करोड़ से ज्यादा का इनाम रखा है। रजविंदर सिंह नाम के इस पुरुष नर्स पर 2018 में एक ऑस्ट्रेलियाई युवती की हत्या करने का आरोप है। हत्या के बाद रजविंदर सिंह कथित रूप से फरार हो गया। तब से ऑस्ट्रेलिया की क्वींसलैंड पुलिस उसे ढूंढ रही है। लेकिन रजविंदर का पता नहीं चल पा रहा है। यह शख्स गुरदासपुर का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: CNA स्पोर्ट्स, FENTA SPORTS, नारंग स्पोर्ट्स समेत 26 को नोटिस

ऐसे में गुरुवार, 3 नवंबर को उसने भारतीय नर्स को पकड़ने के बदले दस लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा कर दी। भारतीय रुपये में ये कीमत पांच करोड़ 21 लाख रुपये से ज्यादा है। मामला अक्टूबर 2018 का है। स्थानीय रिपोर्टों के मुताबिक टोया कॉर्डिंग्ले नाम की 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई महिला क्वींसलैंड स्थित वॉन्गेटी बीच पर कुत्ता घुमा रही थी। उसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई।

ये भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम के कमिश्नर समेत 11 अधिकारियों का तबादला

आरोप लगा रजविंदर सिंह पर जो उस समय क्वींसलैंड के इनिसफैल इलाके के एक अस्पताल में नर्स का काम करता था। रिपोर्टों के मुताबिक घटना के बाद रजविंदर ऑस्ट्रेलिया से भागकर भारत आ गया था। नौकरी के साथ पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को भी छोड़ गया।

क्वींसलैंड पुलिस चार साल से रजविंदर को ढूंढ रही है, लेकिन कामयाबी नहीं मिली है। अब उसने आरोपी को पकड़ने में मददगार जानकारी देने वाले को एक मिलियन डॉलर देने की बात की है, जो उसके द्वारा घोषित अब तक का सबसे बड़ा इनाम है।

नए निगम कमिश्नर सख्त, बोले- अवैध काम बरदाश्त नहीं करेंगे

https://youtu.be/1DL2sYBVPeM













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *